देश दुनिया

गांव पहुंचा 15 फीट लंबा किंग कोबरा, वन विभाग के अधिकारियों ने ऐसे किया रेस्क्यू | 15 feet long king cobra rescued from tammadapalli village of visakhapatnam andhra pradesh | nation – News in Hindi

15 फीट लंबा कोबरा को देखकर उड़े लोगों के होश, फिर ऐसे पकड़कर छोड़ा गया जंगल में

सोमवार को तामगुदापल्ली गांव के रहने वाले लोगों ने यहां एक विशाल कोबरा के निकलने की जानकारी वन विभाग को दी थी.

विशाखापट्टनम के तामगुदापल्ली गांव के रहने वाले लोगों ने यहां एक विशाल कोबरा (Cobra) निकलने की जानकारी वन विभाग को दी थी. इसके बाद वन विभाग की टीम एक एनजीओ के लोगों के साथ गांव में पहुंची और कोबरा को रेस्क्यू किया.

विशाखापट्टनम. आंध्र प्रदेश के विशाखापट्टनम (Visakhapatnam) में सोमवार को एक 15 फीट लंबे कोबरा (Cobra) को रेस्क्यू के बाद जंगल में छोड़ा गया. समाचार एजेंसी ANI की जानकारी के मुताबिक, कोबरा रिहायशी इलाके में आ गया था. सोमवार को ही इसे विशाखापट्टनम के तामगुदापल्ली गांव से पकड़ा गया था. वन विभाग के अधिकारी इसे जंगल में छोड़ने के लिए चेरुकुपल्ली रिजर्व फॉरेस्ट में गए थे.

सोमवार को तामगुदापल्ली गांव के रहने वाले लोगों ने यहां एक विशाल कोबरा के निकलने की जानकारी वन विभाग को दी थी. इसके बाद वन विभाग की टीम एक एनजीओ के लोगों के साथ गांव में पहुंची और कोबरा को रेस्क्यू किया.

बता दें कि सोशल मीडिया पर सांप, अजगर और कोबरा के वीडियो काफी शेयर किए जाते हैं. सोशल मीडिया पर रोंगटे खड़े कर देने वाला ऐसा ही एक वीडियो शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में एक शख्स बाल्टी में पानी भरकर किंग कोबरा को नहलाते दिख रहा है.

इस वीडियो को सुशांत नंदा (Sushanta Nanda) ने ट्विटर पर शेयर किया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि कोबरा गर्मी में नल के पास बैठा है और एक शख्स उस पर पानी की बाल्टी डाल रहा है. इस वीडियो को खूब पसंद किया जा रहा है.

(ANI इनपुट के साथ)

ये भी पढ़ें:-

गर्मी से बेहाल किंग कोबरा को शख्‍स ने 2 बाल्‍टी पानी से नहलाया, रोंगटे खड़े कर देगा VIDEO

Viral Video: देखें कैसे अपने चूजे बचाने के लिए जान पर खेल कोबरा से लड़ गई बहादुर मुर्गी

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 26, 2020, 11:04 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button