देश दुनिया

Lockdown: काउंटर खुलते ही 18,183 टिकट हुए कैंसिल,1 करोड़ 36 लाख से अधिक रेलवे ने किया रिफंड | 18,183 train tickets canceled after opens ticket counter Railways refunded 1 crore 36 lakh 69 thousand | raipur – News in Hindi

Lockdown 4.0: काउंटर खुलते ही 18183 टिकट हुए कैंसिल,1 करोड़ 36 लाख से अधिक रेलवे ने किया रिफंड

लॉकडाउन के बाद रायपुर रेल मंडल के काउंटर जैसे ही खुले टिकट का रिफंड लेने वालों की कतारें लग गईं (प्रतीकात्मक तस्वीर)

ये सभी टिकट लॉकडाउन (Lockdown) से पहले बुक किये गये थे लेकिन जब ट्रेनों को कैंसल किया गया तब रिफंड नहीं किया गया था और अब काउंटर खुलने के बाद यात्रियों को टिकट के पैसे रिफंड किये जा रहे हैं.

रायपुर. छत्तीसगढ़ के रायपुर रेल मंडल (Raipur Railway Division) के सभी रिजर्वेशन काउंटर्स  (Reservation Counters) पर इन दिनों टिकट कैंसिल करके रिफंड लेने वालों की भीड़ लगी हुई है. यहां रेल यात्रा के लिए टिकट बुक कराने वालों से ज्यादा टिकट कैंसिल कराने और रिफंड लेने वालों की लंबी कतारें हैं. ट्रेन टिकट कैंसल कराने वाले यात्रियों के रिफंड लेने से रेलवे को राजस्व का बड़ा नुकसान भी हो रहा है.

करोड़ों का रिफंड
यात्रियों की सुविधा के लिए रायपुर रेल मंडल के स्टेशनों पर आरक्षण केंद्रों के काउंटर 22 मई से खोले गये. रायपुर रेल मंडल में रायपुर, भिलाई पावर हाउस, कुम्हारी, दुर्ग, भिलाई, मंदिर हसौद, तिल्दा नेवरा, भाटापारा, हथबंद, बिल्हा, बालोद, दल्लीराजहरा, गुंडरदेही भानुप्रतापपुर, राजिम, धमतरी रेलवे स्टेशनों के आरक्षण केंद्रों में 22 से 25 मई, 2020 तक आरक्षित टिकट बुकिंग 737 हुई जिससे 3,21,680 राजस्व मिला एवं 18183 टिकट रद्द किए गए रेलवे ने यात्रियों को 1,36,69, 025 रुपए रिफंड किया.

रायपुर रेलवे स्टेशन के 22 मई से 24 मई तक के आंकड़ों के मुताबिक आरक्षित टिकट बुकिंग 103 हुई, जिससे 65,705 राजस्व मिला वहीं 4225 टिकट रद्द किए गए रेलवे ने यात्रियों को 31,13,360 रुपए का रिफंड किया. इसके अलावा दुर्ग स्टेशन से 22 मई से 24 मई को आरक्षित टिकट बुकिंग 400 हुई जिससे 49,545 राजस्व मिला एवं 3422 टिकट रद्द किए गए रेलवे ने यात्रियों को 22,30,015 रुपए का रिफंड किया. रायपुर रेल मंडल के सीनियर पब्लिसिटी इंस्पेक्टर शिव प्रसाद ने बताया कि ये सभी टिकट लॉकडाउन से पहले बुक किये गये थे लेकिन जब ट्रेनों को कैंसल किया गया तब रिफंड नहीं किया गया था और अब काउंटर खुलने के बाद यात्रियों को टिकट के पैसे रिफंड किये जा रहे हैं.बता दें कि भारतीय रेलवे 1जून से 200 (100 जोड़ी ) ट्रेनों को चला रहा है जिसमें 73 जोड़ी मेल-एक्सप्रेस, 5 जोड़ी नॉन एसी दूरंतो और 22 जोड़ी जन-शताब्दी हैं. रायपुर रेल मंडल से तीन गाड़ियां रायगढ़ -गोंदिया-रायगढ़ जनशताब्दी एक्सप्रेस, मुंबई-हावड़ा मेल और हावड़ा-अहमदाबाद एक्सप्रेस यहां से गुजरेगी. यह सभी गाड़िया पूर्णत: आरक्षित रहेगी इन ट्रेनों में सभी श्रेणी के एसी और स्लीपर कोच हैं. जनरल डिब्बे में बैठने के लिए भी आरक्षण हो रहे हैं. जनरल कोच के लिए सेकंड सिटिंग का आरक्षण किया जा रहा है.

ये भी पढ़ें- COVID-19: अब BJP राज्यसभा सांसद हरनाथ सिंह यादव ने भी 25 लाख वापस मांगे

 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए रायपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 26, 2020, 12:05 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button