देश दुनिया

कोविड-19: गुजरात में 405 नये मामले, कुल संख्या 14,468 हुई; अब तक 888 मौतें | With 405 new cases of COVID-19, tally in Gujarat rises to 14,468 | nation – News in Hindi

अहमदाबाद. गुजरात (Gujarat) में कोविड-19 (Covid-19) के 405 नये मामले सामने आने से राज्य में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर सोमवार को 14,468 हो गये. वहीं, इस महामारी से 30 और मरीजों की मौत हो जाने से मृतकों की संख्या बढ़ कर 888 हो गई. गुजरात में इतनी मौतों के बाद राज्य की मत्यु दर बढ़कर 6.1 प्रतिशत हो गई है.

अहमदाबाद में 310 मामले
कोविड-19 से हुई इन 30 मौतों में 25 मौतें अहमदाबाद (Ahmedabad) में हुई है. विभाग ने कहा कि गुजरात में कोरोना वायरस से सर्वाधिक प्रभावित जिला अहमदाबाद में सोमवार को संक्रमण के 310 नये मामले सामने आये और 25 मरीजों की मौत भी हुई है. इसके साथ, अहमदाबाद में संक्रमण के कुल मामले बढ़ कर 10,590 हो गये हैं जबकि कुल मौतों का आंकड़ा बढ़ कर 722 हो गया. अहमदाबाद में अस्पतालों से कुल 136 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है. इसके साथ, अब तक संक्रमण मुक्त हुए मरीजों की कुल संख्या बढ़ कर 4,187 हो गई. उपचाररत मामलों की संख्या 5,681 है.

बड़े शहरों का ये है हालपिछले 24 घंटे में सूरत (Surat) में 31, वड़ोदरा (Vadodara) में 18 और साबरकांठा में 12 नये मामले सामने आये हैं. सूरत एवं वड़ोदरा जिलों में अब तक क्रमश: 1,351 और 854 मामले सामने आ चुके हैं. अहमदाबाद में 25 लोगों की मौतें होने के अलावा गांधीनगर में तीन मौतें हुई हैं जबकि आणंद और सूरत में एक-एक व्यक्ति की मौत हुई है. विभाग ने बताया कि गुजरात में कोविड-19 के 224 और मरीज संक्रमण मुक्त हुए हैं. इस तरह अब तक अस्पतालों से 6,636 मरीजों को छुट्टी मिल चुकी है.

विभाग के मुताबिक, राज्य में संक्रमण के 6,944 मरीज इलाजरत हैं, जिनमें से 109 वेंटिलेटर पर हैं. अन्य 6,835 की हालत स्थिर है. राज्य मे अब तक 1,86,361 लोगों की जांच की जा चुकी है. राज्य में संक्रमण के कुल मामलों में गांधीनगर में 225, भावनगर में 117, मेहसाणा में 102, अरावली और बनासकांठा में 99-99, आणंद और राजकोट में 93-93 तथा साबरकांठा में 89 मामले हैं.

कांग्रेस ने ट्रंप के कार्यक्रम पर लगाया आरोप
राज्य में बढ़ रहे मामलों को देखते हुए गुजरात कांग्रेस (Gujarat Congress) ने सोमवार को आरोप लगाया कि भाजपा सरकार द्वारा 24 फरवरी को आयोजित किया गया ‘नमस्ते ट्रंप’ (Namaste Trump) कार्यक्रम राज्य में कोरोना वायरस की वजह से हुई 800 से ज्यादा मौतों के लिये जिम्मेदार है, जिसपर सत्ताधारी भाजपा ने तीखा पलटवार किया.

कांग्रेस दायर करेगी याचिका
प्रदेश कांग्रेस अध्यक्ष अमित चावडा ने कहा कि उनकी पार्टी जल्दी ही गुजरात उच्च न्यायालय में एक याचिका दायर कर इस मेगा कार्यक्रम के आयोजन की विशेष जांच दल (एसआईटी) द्वारा जांच कराए जाने की मांग करेगी.

प्रदेश भाजपा ने हालांकि इस आरोप को खारिज करते हुए दावा किया कि विपक्षी दल मीडिया में आई उन खबरों का जवाब तलाशने की कोशिश कर रहा है जिनमें खुलासा किया गया है कि “तबलीगी जमात के दिल्ली मरकज के कार्यक्रम के बाद कैसे कोरोना वायरस फैला.”

भारत दौरे पर आए अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप ने 24 फरवरी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ अहमदाबाद में एक रोड शो में हिस्सा लिया था जिसमें हजारों लोग शामिल हुए थे.

News18 Polls- लॉकडाउन खुलने पर ये काम कब से करेंगे आप?

ये भी पढ़ें-
महाराष्ट्र में 1 दिन में कोरोना के 2436 नये मामले आये, 60 की हुई मौत

फर्ज निभाने के लिए शादी के अगले ही दिन ड्यूटी पर लौटी ये पुलिस कॉन्स्टेबल



Source link

Related Articles

Back to top button