Uncategorized

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : खैरझिटी अंतरराज्यीय बैरियर सहित सीमाक्षेत्रों के अन्य बैरियरों में कर्मचारियों को फेस शील्ड, सेनिटाइजर सहित अन्य सुरक्षा साधनों का किया गया वितरण

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही : खैरझिटी अंतरराज्यीय बैरियर सहित सीमाक्षेत्रों के अन्य बैरियरों में कर्मचारियों को फेस शील्ड, सेनिटाइजर सहित अन्य सुरक्षा साधनों का किया गया वितरण

सावधानी से अपने दायित्वों का निर्वहन करने कलेक्टर ने किया प्रेरित

सुरक्षात्मक उपायों के बारे में कर्मचारियों को पुनः किया गया सचेत

गौरेला-पेंड्रा-मरवाही, सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी ने आज मरवाही विकासखण्ड के ग्राम खैरझिंटी अंतरराज्यीय बैरियर का आकस्मिक निरीक्षण किया। उन्होंने बैरियर में कार्य कर रहे कर्मचारियों को सावधानी से अपने दायित्वों का निर्वहन करते हुए कार्य करने के लिए प्रेरित किया। उन्होंने कहा कि सतर्कता ही बचाव है, अतः सुरक्षात्मक उपायों का कार्य के दौरान सतत उपयोग सुनिश्चित करें। 

उन्होंने बैरियर में कार्यरत कर्मचारियों को अंतरराज्यीय आवाजाही के संबंध में शासन द्वारा दिये गये दिशानिर्देशों का पालन सुनिश्चित करने के निर्देश दिए। उन्होंने कहा कि आप सभी स्वयं भी सतर्क रहते हुए अपने दायित्वो का निष्ठापूर्वक निर्वहन करते रहें।

इस अवसर पर कर्मचारियों को कोरोना संक्रमण से सुरक्षात्मक उपायों के सम्बंध में पुनः जानकारी प्रदान करते हुए मास्क, सेनिटाइजर, फेस शील्ड आदि सुरक्षात्मक उपकरण प्रदान किये गए।

इस अवसर पर विकासखण्ड चिकित्सा अधिकारी श्री अमर सिंह सेन्द्रम सहित चिकित्सा विभाग के अन्य अधिकारी एवं कर्मचारीगण उपस्थित थे।

उलेखनीय है कि कलेक्टर श्रीमती शिखा राजपूत तिवारी के दिशानिर्देश पर खैरझिंटी सहित सीमाक्षेत्र के अन्य बैरियरों धर्मपानी, करंगरा आदि में कार्यरत कर्मचारियों को भी सेनिटाइजर व अन्य सुरक्षा उपकरण वितरित किये जा रहे हैं।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button