देश दुनिया

Lockdown तोड़ क्रिकेट खेलने पर मनोज तिवारी ने दी सफाई, प्रशासन ने भेजा नोटिस | bjp-mp-manoj-tiwari-clearification-on-playing-cricket-in-sonipat-amid-lockdown | sonipat – News in Hindi

Lockdown तोड़ क्रिकेट खेलने पर मनोज तिवारी ने दी सफाई, प्रशासन ने भेजा नोटिस

सोनीपत में क्रिकेट मैच के दौरान मनोज तिवारी और अन्य.

मनोज तिवारी (Manoj Tiwari) ने रविवार को शेखपुरा में क्रिकेट स्टेडियम में दो टीमों के बीच मैच होने की जानकारी मिलने के बाद क्रिकेट खेला. आरोप है कि इस दौरान Lockdown के नियमों की धज्जियां उड़ाई गईं.

सोनीपत. लॉकडाउन (Lockdown) के बीच हरियाणा के सोनीपत में जाकर दिल्ली बीजेपी के अध्यक्ष और सांसद मनोज तिवारी (BJP MP Manoj Tiwari) के क्रिकेट खेलने (Cricket Match) का मामला तूल पकड़ता जा रहा है. इस मामले को लेकर एक तरफ जहां सोनीपत (Sonipat) जिला प्रशासन ने क्रिकेट एकेडमी के एमडी को नोटिस भेजकर जवाब मांगा है. वहीं दूसरी ओर, लॉकडाउन के नियमों की धज्जियां उड़ाने का आरोप लगाते हुए विपक्षी पार्टियां इस मामले में हमलावर हो गई है. इस बीच सांसद मनोज तिवारी ने इस मामले में अपनी तरफ से सफाई भी दे दी है. तिवारी ने कहा है कि वे क्रिकेट खेलने गए थे, लेकिन वहां पर कोरोना वायरस को लेकर लागू लॉकडाउन के नियमों का किसी भी तरह से उल्लंघन नहीं किया गया.

आपको बता दें कि रविवार को मनोज तिवारी सोनीपत के शेखपुरा में क्रिकेट स्टेडियम में संचालकों के बुलावे पर पहुंचे थे. वहां दो टीमों के बीच मैच होने की जानकारी मिलने के बाद बीजेपी सांसद ने भी क्रिकेट खेलने की इच्छा जाहिर की थी. इसके बाद उन्होंने क्रिकेट मैच में हिस्सा लिया. आरोप है कि खेल के दौरान सांसद ने लॉकडाउन के बावजूद सोशल डिस्टेंसिंग की धज्जियां उड़ाई.

 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए सोनीपत से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 25, 2020, 8:43 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button