Jhiram ghati-दरभा झीरम घाटी शहादत स्थल श्रद्धांजलि देने पहुंचे बस्तर सांसद दीपक बेंज
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
जगदलपुर -राजा ध्रुव-दरभा झीरम घाटी शहादत स्थल श्रद्धांजलि देने पहुंचे बस्तर सांसद दीपक बेंज व कांग्रेस कार्य करता है आज 25 मई झीरम शहादत दिवस के अवसर पर बस्तर सांसद दीपक बेंज पहुंचे झीरम घटनास्थल घटना के साक्षी पूर्व प्रदेश महासचिव मलकीत सिंह गेदू ने बयां की 25 मई 2013 को नरसहारा की दासता आज से 7 साल पहले हुए भयानक दुर्घटना घठित हुई आज का दिन हम भूल नहीं सकते शहादत स्थल के मिट्टी एवं शहीदों को किया नमन व कांग्रेस कमेटी द रभा के द्वारा
बनाए गए शहीद स्मारक मे उस मिट्टी को अर्पण करते हुए 2 मिनट का मौन धारण कर समस्त शहीदों को किया नमन झीरम घटना मे शहीद मनोज कुमार जोशी के निवास स्थल पे जाकर उनके छायाचित्र पर किया पुष्प अर्पण उसी दौरान झीरम मे ग्रामीणों की मांग पर बस्तर सांसद दीपक बेज ने शहीदों के नाम पर पूर्व माध्यमिक शाला निर्माण व
घटनास्थल में निर्मित स्मारक के पास बोर खनन की घोषणा की है शहादत स्थल मे आज भी मौजूद है परिवर्तन यात्रा के दौरान कांग्रेस के काफिले मे चल रही लाल रंग की बोलेरो वाहन जिसे नक्सलियों के द्वारा विस्फोट कर उड़ा दिया गया था आज भी घटना स्थल पर मौजूद है।इस दौरान बस्तर सांसद दीपक बेंज मलकीत सिंह गेदु बलराम मौर्य सुशील मौर्य आशीष मिश्रा महादेव नाग सहदेव नाग अनुराग महतो अभिषेक डेविड सुरेंद्र सिंह व अन्य कांग्रेस कार्यकर्ता मौजूद थे
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100