ईद के एक दिन पूर्व डोंगरगढ निवासी युवक की जलाशय में डूबने से मौत, ईद के दिन मिला शव
ईद के एक दिन पूर्व डोंगरगढ निवासी युवक की जलाशय में डूबने से मौत, ईद के दिन मिला शव
देवेन्द्र गोरलेसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
डोंगरगढ-़ ईद के एक दिन पूर्व रविवार को डोंगरगढ के वार्ड नंबर 18 भगतसिंह चौक निवासी मोहम्मद तस्लीम पिता अब्दुल वहीद 20 वर्ष की महाराष्ट्र के सालेकसा स्थित जलाशय में डूबने से मौत हो गई जिसका शव आज ईद के दिन सोमवार की दोपहर को गोताखोरों की मदद से निकाला गया।
हुआ यह कि तस्लीम ईद के एक दिन पूर्व रविवार को रोज की तरह अपने बोरतलाव स्थित मुर्गे की दुकान में अपनी दिनचर्या के अनुसार दुकान खोलने गया है कुछ घंटे दुकान चलाने के बाद ईद होने के कारण वह अपनी दुकान जल्दी बंद कर दिया और दोस्तों के साथ महाराष्ट्र सालेकसा स्थित भिजवाटोला तोयागोंदी जलाशय घूमने चला गया सभी दोस्तों ने जलाशय में घूम फिर कर मौज मस्ती की और इसी बीच शाम 4 बजे सभी दोस्तों ने सोचा कि जलाशय में नहाया जाए और सभी दोस्त जलाशय में नहाने कूद पड़े।
नहाने के दौरान दोस्तों के साथ मोहम्मद तस्लीम पिता अब्दुल वहीद 20 वर्ष भी दोस्तों के साथ पानी में चला गया किंतु मोहम्मद तसलीम को तैरना नहीं आता था और वहां बहराइच की तरफ चला गया और देखते ही देखते हैं पानी में डूब गया दोस्तों ने उसे बचाने की कोशिश की किंतु वह बचा नहीं पाए पानी में डूबता देख दोस्तों के होश उड़ गए आनन-फानन में दोस्तों ने आसपास के लोगों से मदद ली किंतु उसे जलाशय में खोजने के बाद भी नहीं तस्लीम नहीं मिला तत्पश्चात सभी दोस्त वापस घर लौट गये और सभी डरे सहमे से रहने लगे तो परिजनों के द्वारा पूछने पर दबी जुबान में घटना की जानकारी दी तत्पश्चात महाराष्ट्र पुलिस को खबर मिलने के बाद तैराकी एक्सपर्ट टीम को बुलाकर जलाशय को छाना गया तब कहीं जाकर सोमवार की दोपहर तक मोहम्मद तसलीम की लाश मिली जिसका पोस्टमार्टम कराकर शव परिजनों को सौंप दिया गया जिसका देर रात तक कफन दफन किया गया।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100