Uncategorized

ग्राम पंचायत भरेवा(पूरन) में किया गया सैनिटाइजर ।।

।। ग्राम पंचायत भरेवा(पूरन) में किया गया सैनिटाइजर प्रदीप रजक कुंडा-कुंडा न्यूज़ सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

9 कोरोना वायरस आज देश विदेश से लेकर हर गांव गली एवं हर व्यक्ति के लिए वैश्विक महामारी के रूप में सामने उभर कर आ चुका है। जिसकी रोकथाम हम शासन-प्रशासन में बैठे शीर्ष नेताओं के साथ ही साथ बड़े-बड़े वैज्ञानिकों एवं डॉक्टरों की सलाह को अमल में लेकर इससे बच सकते हैं । इसी कड़ी में विकासखंड पंडरिया अंतर्गत ग्राम पंचायत भरेवा (पुरन) के सरपंच श्रीमती कलिता परमेश्वर मानिकपुरी,उप सरपंच सरस्वती मेरे भागवत मिले ने गणमान्य नागरिकों एवं पंचों के सलाह पर

 

 

गांव को कोरोनावायरस मुक्त गांव बनाने के लिए हर एक गली, मोहल्ला, चौक ,चौराहा एवं स्कूल, पंचायत भवन आदि शासकीय स्थानों पर भी, किराना की दुकानों पर भी, सैनिटाइजर करा कर जनता को आगाह किया। कि वे लोग मास्क पहनकर ही बाहर निकले एवं सामाजिक दूरी का पालन करें साथ ही साथ संतरा, मुसम्मी, नींबू एवं खट्टे चीजों का अधिक से अधिक सेवन कर पर्याप्त मात्रा में विश्राम भी करें साथ ही साथ आवश्यक व्यायाम योगा एवं धूप सेवन भी करें । इसके लिए ग्राम पंचायत सरपंच के द्वारा सैनिटाइजर करते हुए सभी वार्डों में जाकर लोगों को जागरूक किया गया। जिसमें सरपंच श्रीमती कलिता बाई परमेश्वर मानिकपुरी, उपसरपंच सरस्वती मीरे भागवत मीरे, दयाराम धुर्वे ,निगम मानिकपुरी, पंच सुरेंद्र कोसरिया, पंच नुमन टाइगर के साथ ही साथ गणमान्य नागरिकों में यशवंत चंद्राकर, महावीर चंद्राकर ,कोमल चंद्राकर, गजराज चंद्राकर आदि लोग उपस्थित रहे। एवं ग्राम पंचायत भरेवा में क्वॉरेंटाइन सेंटर में प्रवासी लोगों का डॉक्टरों की टीम के द्वारा जांच भी किया गया। जिसमें क्वॉरेंटाइन सेंटर प्रभारी शिक्षक, सरपंच, रसोईया, पुलिस, जनप्रतिनिधि एवं आम नागरिक उपस्थित रहे ।।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button