छत्तीसगढ़

पंचायत सचिवों का बढ़ा वेतन नहीं मिलने से नाराज

कसडोल सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़- पंचायत सचिवों का बढ़ा वेतन नहीं मिलने से नाराज कसडोल विकासखंड के पंचायत सचिव अपनी एक सूत्रीय मांग को लेकर मंगलवार से अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं। जिससे ग्रामीण अपने कार्य को लेकर दिन भर भटकते रहे।

पंचायत सचिव संघ कसडोल के अध्यक्ष रामगोपाल यदु, शरद देवांगन, चंद्रपाल पटेल, रामचंद्र रजक, सुधा पटेल, मोती लाल निर्मलकर सहित पंचायत सचिव संघ के सदस्यों ने बताया कि पिछली सरकार द्वारा हमारी लगातार मांग पर निर्धारित अवधि अनुसार बढ़ा दी गई है लेकिन जनपद पंचायत द्वारा बढ़ा वेतन नहीं दिया जा रहा है जिसके कारण अनिश्चित कालीन हड़ताल पर हैं और हमारी मांग जब तक पूरी नही होगी हड़ताल पर बैठे रहेंगे। उन्होंने बताया कि पिछली सरकार द्वारा घोषणा की गई थी कि जो सचिव 15 वर्ष कार्यकाल पूर्ण कर चुका है उसे वेतन 28,369 रुपये दिया जाएगा वहीं जो 15 वर्ष से कम कार्यकाल वाले हैं उन्हें 1500 रुपये मासिक भत्ता के रूप में अलग से दिया जाएगा और जो 1 अप्रैल 2018 से लागू हो गया है लेकिन कसडोल विकास खंड के सचिवों को नहीं दिया जा रहा है जबकि इसी बलौदाबाजार जिले के कई विकासखंड में यह वेतन दिया जा रहा है। अपनी इसी एक सूत्रीय मांग को लेकर मंगलवार से यहां के सचिव अनिश्चित कालीन हड़ताल पर बैठ गए हैं जिसके कारण पंचायतों का कार्य रुक गया है। वहीं ग्रामीण जन अपनी कई समस्याओं को लेकर भटकते हुए देखे गए।

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button