Uncategorized
बेमेतरा जिला के साजा ब्लाक में हो रही अवैध लकड़ी की तस्करी,

बेमेतरा साजा सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-देव यादव की रिपोर्ट
बेमेतरा जिला के साजा ब्लाक में हो रही अवैध लकड़ी की तस्करी, बीते रात साजा तहसीलदार प्रफुल्ल रजक द्वारा की गई बड़ी कार्यवाही तीन लकड़ियों से भरी मेटाडोर की गई जप्त।
बीते दिन साजा ब्लाक के अमलीडीह के प्रतिबंधित क्षेत्र में भ्रमण के दौरान की गई कार्यवाही। साजा क्षेत्र के अन्तर्गत लगातार हो रही लकड़ी की अवैध तस्करी। साजा मुख्य मार्गो पर की जा रही अंधाधुन लकड़ियों की कटाई।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100