Uncategorized
कलेक्टर श्री एल्मा ने हाथों को किया सेनेटाइज फिर पहुंचे अपने कक्ष कलेक्टर की पहल पर 4 स्थानों पर लगायी गयी आटोमैटिक हैंड सेनेटाइज मशीन
कलेक्टर श्री एल्मा ने हाथों को किया सेनेटाइज फिर पहुंचे अपने कक्ष
कलेक्टर की पहल पर 4 स्थानों पर लगायी गयी आटोमैटिक हैंड सेनेटाइज मशीन
नारायणपुरसबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
– कोरोना वायरस के संक्रमण से रोकथाम के लिए कलेक्टर श्री पी.एस. एल्मा की पहल पर शासकीय कार्यालयों एवं क्वारंटाईन सेंटर में सेंसर वाला आटोमैटिक हैंड सेनेटाइज मशीन स्थापित किया गया है। कलेक्टोरेट के मुख्य द्वार पर लगाये गये मशीन से आज श्री एल्मा ने पहले खुद हैंड सेनेटाइज़ किया फिर अपने कक्ष पहुचें। उन्होंने कहा कि प्रवेश द्वार के समीप स्थापित सेनेटाइज़ मशीन से अपने काम से पहुंचने वाले व्यक्ति पहले खुद हैंड सेनेटाइज़ करेंगे, फिर कार्यालय के अंदर प्रवेश करेंगे। कार्यरत के समूचे स्टाफ व अपने काम से आने वाले लोगो में भी कोरोना वायरस का भय बना रहता था इस भय से छुटकारा दिलाने के लिए कलेक्टर के पहल पर यह मशीन लगायी गयी है।
कलेक्टर श्री पी.एस.एल्मा ने ऐसे सभी स्थानों में जहां लोगों की आवाजाही अधिक हो वहां सेनेटाइज मशीन लगाने के निर्देश दिये गये थे। जिले के 20 ऐसे भीड़-भाड़ वाले कार्यालयों में ऐसी मशीने लगायी जायेंगी। वर्तमान में आटोमैटिक हैंड सेनेटाइज मशीन 4 स्थानों पर लगायी गयी हैं। मशीनों को शासकीय कार्यालय तथा क्वारंटाईन सेंटर के मुख्य द्वार में लगाया गया है, जिससे व्यक्ति अंदर जाते समय हैंड सेनेटाइज़ कर सके। जिससे मौजूद कोरोना वायरस को नष्ट किया जा सके और लोगों को संक्रमण से दूर रखा जा सके।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100