टीम के साथी खिलाड़ियों को लेकर रोहित शर्मा ने कही बड़ी बात, जानकर रह जाएंगे दंग – Missing teammates says cricketer Rohit sharma
भारत के सलामी बल्लेबाज रोहित शर्मा का कहना है कि वह लॉकडाउन के दौरान अपने टीम के साथी खिलाड़यिों को याद कर रहे हैं। कोरोना वायरस के कारण भारत में लॉकडाउन लगा है जो 31 मई तक चलेगा। इस दौरान खिलाड़ी मैदान से दूर अपने घर पर परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। लेकिन रोहित का कहना है कि वह टीम के साथ खिलाड़यिों को बहुत याद कर रहे हैं और उनके साथ ट्रेङ्क्षनग करने के लिए बेताब हैं।
रोहित ने फुटबॉल टूर्नामेंट ला लीग के फेसबुक लाइव सत्र में कहा, ‘मैं अपने टीम के साथी खिलाड़यिों को बहुत याद कर रहा हूं। मैं उनके साथ काफी समय व्यतित करता था। इस दौरान हालांकि हम सभी वीडियो कॉल के माध्यम से एक दूसरे से जुड़े रहने की कोशिश करते हैं।’
उन्होंने कहा, ‘जब आप करीब साल के 365 दिन साथ में खेलते हो और 300 दिनों तक साथ रहते हो तो यह परिवार जैसा हो जाता है। मैं इन लोगों को याद कर रहा हूं और चाहता हूं कि अपने साथी खिलाड़यिों से मिलूं और जल्द से जल्द कुछ बड़े शॉट लगाऊं।’ रोहित का मानना है कि महाराष्ट्र में कोरोना के सर्वाधिक मामले होने के कारण उन्हें ट्रेङ्क्षनग शुरु करने में थोड़ा वक्त लग सकता है। उन्होंने कहा, ‘मुझे लगता है कि अन्य शहर मुंबई से पहले खुल सकते हैं। मैं जहां रह रहा हूं वहां कोरोना का काफी प्रभाव है।’