छत्तीसगढ़

बेतरतीब अस्थाई अतिक्रमण और वाहनों के खड़े रहने से नगर में जाम की समस्या गहरा गई

सबका संदेस न्यूज छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- नगर के बाजार रोड, सदर, सराफा लाइन सहित कई मार्गों पर हुए बेतरतीब अस्थाई अतिक्रमण और वाहनों के खड़े रहने से नगर में जाम की समस्या गहरा गई है। इस समस्या से नगर व खरीदारी करने वाले लोग परेशान रहते हैं। लंबे समय से नगरवासियों की मांग थी कि इन अवैध कब्जाधारियों को हटाया जाए जिसके चलते बुधवार को नगरपालिका द्वारा बस स्टैण्ड एवं मुख्य मार्ग से अतिक्रमण हटाने की कवायद शुरू की गई लेकिन यह देखना होगा कि यह कार्रवाई कब तक जारी रहेगी।गौरतलब है कि मुख्य मार्ग पर कब्जा कर लिए जाने से मुख्य मार्ग संकरे होते जा रहे हैं और लोगों को आने-जाने में असुविधा के साथ ही दुर्घटना की आशंका बनी रहती है। कुछ दिनों पहले नगर में कुछ दुर्घटनाएं भी इन्हीं वजह से हुई हैं। इसके अलावा टैक्स जमा करने वाले वास्तविक दुकानदारों का कारोबार भी इससे प्रभावित हो रहा था। बेदखली की कार्रवाई एसडीएम बलौदाबाजार के नेतृत्व में नगरपालिका द्वारा पूर्ण की गई। नगरपालिका द्वारा हटाने के पहले अवैध कब्जाधारियों को मुनादी के जरिए समझाइश भी देकर हटाने के लिए समय-सीमा दी गई थी। कुछ लोग स्वयं होकर हटा भी लिए। जिन लोगों ने समझाइश के उपरांत भी कब्जा नहीं हटाए, उन पर नगरपालिका की टीम ने बुधवार को हटाने की कार्रवाई की।

10 को तोड़ा, 15 को हटाया

नगरपालिका के राजस्व अमले द्वारा बस स्टैण्ड और मुख्य मार्ग पर लगभग 10 अस्थाई दुकानों को तोड़ा गया। इनमें से अधिकांश दुकानें सिर्फ जगह घेरने के उद्देश्य से बांस और झिल्ली लगाकर अतिक्रमण किया गया था। साथ ही 15 दुकानों को हटाया गया और शेष दुकानदार जो कच्चे व्यवसाय करते हैं, जिसमें हॉटल, चाय एवं फल दुकानदारों को तत्काल दुकान हटाने के निर्देश दिए गए और मुख्य मार्ग के दोनों ओर दुकान नहीं लगाने कहा गया है। एसडीएम ने कहा है कि जिला मुख्यालय में बेदखली की यह कार्रवाई आम जनता के व्यापक जनहित में की गई है। यह कार्रवाई आगे भी जारी रहेगी। अधिनियम में दोषी लोगों पर अर्थदण्ड के साथ सजा भी दिए जाने का प्रावधान किया गया है। मुख्य नगर पालिका अधिकारी ने शहर के नागरिकों और जनप्रतिनिधियों को इस बेदखली अभियान में सहयोग करने की अपील की है।

 

 

 

 

विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117

Related Articles

Back to top button