छत्तीसगढ़

नादघाटब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील साहू ने किया नहर का निरीक्षण

*नारायणपुुर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-देव यादव 

नादघाटब्लॉक कांग्रेस अध्यक्ष सुशील साहू ने किया नहर का निरीक्षण

*ग्राम किरता टोहडी कांपा में निर्माणाधीन लिफ्ट ऐरिकेशन नहर लागत स्वीकृति राशि 2 .20 करोड़ जो किरता कापा टोहडी के किसानों द्वारा चुनाव विधानसभा चुनाव विजय रैली के समय महत्वपूर्ण मांग किये थे जिसको नवागढ़ विधानसभा विधायक माननीय श्री गुरुदयाल सिंह बंजारे जी ने तत्काल वादा किया था कि बहुत ही जल्द लिफ्ट ऐरिकेशन से पानी चालू हो जाएगा जिसको पिछले वर्ष ही बजट में जोड़ दिया गया था विधायक जी के निवेदन पर प्रदेश के कृषि जल संसाधन मंत्री जी के द्वारा तत्काल 2.20 करोड़ की राशि स्वीकृत किया जी जिसमे नहर निर्माणाधीन है,ग्राम कापा टोहडी के ग्रमीणों के द्वारा नहर किनारे कच्ची रोड की मांग को देखते हुए जल संसाधन विभाग के अधिकारियों के साथ ब्लाक कांग्रेस कमेटी नांदघाट सुशील कुमार साहू व ग्राम पंचायत तोहडी के सरपंच ओमप्रकाश ठाकुर के साथ ब्लाक कांग्रेस कमेटी नांदघाट उपाध्यक्ष सुखदेव निषाद जी हुलाश निषाद जी कोटवार हरिशंकर निषाद जी व सभी पंच गण उपस्थित थे जिसमें विधायक श्री गुरूदयाल सिंह बंजारे जी के आदेशानुसार जल संसाधन विभाग व गांव वाले व ग्राम पंचायत के बीच नहर के किनारे कच्ची रोड बनाने संहमति बनी*

*ग्राम पंचायत भोपसरा कवारेंटाइन सेंटर पहुचे ब्लाक कांग्रेस कमेटी सुशील कुमार साहू व्यवस्था का लिया जायजा*

*जिसमे प्रमुख रूप से ग्राम पंचायत भोपसरा सरपंच गंगाराम साहू ब्लाक कांग्रेस कमेटी उपाध्यक्ष सुकदेव निषाद ग्राम पंचायत टोहडी सरपंच ओम प्रकाश ठाकुर ग्राम पंचायत एरमसाही सरपंच लोचन साहू भोपसरा में वरिष्ठ कांग्रेस कार्यकर्ता डेरहू साहू गोपाल साहू महेंद्र साहू व सभी पंच गण व अन्य किसान उपस्थित थे*

*ग्राम पंचायत गुंजेरा स्थित कवारेंटाइन सेंटर पहुचे ब्लाक कांग्रेस कमेटी अध्यक्ष सुशील कुमार साहू व्यवस्था का लिया जायजा*

*इस अवसर पर प्रमुख रूप से सेवा सहकारी समिति के पूर्व अध्यक्ष व वर्तमान सदस्य व सेक्टर प्रभारी व वरिष्ठ कांग्रेस श्री प्रमोद शर्मा जी पूर्व सरपंच श्री लखन लाल साहू जी ग्राम पंचायत गुंजेरा सरपंच श्री दयानंद सोनवानी जी , उपसरपंच मनीष

 

 

साहू,रोजगार सहायक चुरावन राम परसोत्तम साहू सरजू गायकवाड़ कार्तिक डहरिया व सभी पंच गण व वरिष्ठ गण मान्य उपस्थित थे जिसमें प्रवासी मजदूर द्वारा बतलाया गया किं किसी भी प्रकार की कोई समस्या नही है व ग्राम पंचायत गुंजेरा में

 

 

 

सरपंच दयानंद सोनवानी व पंच के द्वारा पेयजल हेतु बोर व छत्तीसगढ़ शासन की महवपूर्ण योजना गौठान की मांग किया किया जिसको माननीय श्री गुरुदयाल सिह बंजारे जी से निवेदन कर तत्काल स्वीकृति दिलाने की बात कही

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button