रेत का अवैध परिवहन कर रहे 17 वाहनों को पकड़कर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़ बलौदाबाजार- खनिज विभाग के अधिकारियों ने अचानक रेत का अवैध परिवहन कर रहे 17 वाहनों को पकड़कर खनिज अधिनियम के तहत कार्रवाई करते हुए थाने में खड़ा कर दिया है। खनिज विभाग के अचानक कार्रवाई किए जाने से रेत माफियाओं में हड़कंप मच गया है लेकिन अवैध रूप से रेत घाट संचालन करने वाले रेत माफियाओं के खिलाफ कोई कार्रवाई नहीं किए जाने से से खनिज विभाग के अधिकारियों की कार्यशैली पर उंगलियां उठने लगी हैं।कसडोल विधानसभा क्षेत्र के अंतर्गत कसडोल, बलौदाबाजार तथा पलारी तहसील क्षेत्र के अंतर्गत क्षेत्र के जीवन दायिनी कहे जाने वाले चित्रोत्पला गंगा महानदी में जगह जगह पर अवैध रूप से रेत उत्खनन किया जा रहा है। भारी भरकम वाहनों से धड़ल्ले से किए जा रहे रेत के अवैध परिवहन से जहां क्षेत्र के सड़कों की हालत दिन ब दिन जर्जर हो रहे हैं वहीं इन भारी वाहनों के तेज रफ्तार से आए दिन सड़क हादसे भी हो रहे हैं। क्षेत्र की सड़कों की जर्जर हालत एवं आए दिन हो रहे दुर्घटनाओं को देखते हुए क्षेत्र वासी लंबे समय से रेत के अवैध उत्खनन एवं परिवहन पर रोक लगाने की मांग शासन प्रशासन से करते आ रहे हैं लेकिन संबंधित विभाग के अधिकारी कर्मचारी एवं शासन प्रशासन में बैठे किसी जिम्मेदार अधिकारियों ने कोई सुध नहीं ली।
विज्ञापन समाचार हेतु सपर्क करे-9425569117/9993199117