कोरोना के कारण नवोदय विद्यालय के शिक्षकों का किये जा रहे तबादला पर लगाया जाये रोक

सांसद विजय बघेल ने मानव संसाधन मंत्री को लिखा पत्र
भिलाई। देश में जर्बदस्त रूप से फैल रहे कोरोना की संक्रामक बिमारी के कारण पूरा देश लॉकडाउन में है। एक दूसरे जगह से आना जाना प्रतिबंधित है। ऐसे में नवोदय विद्यालय के सभी शिक्षकों और कर्मचारियों का हर साल की तरह वार्षिक तबादला किये जा रहा है। इसके कारण वहां के शिक्षकों में भारी नाराजगी है।
इसी मामले को लेकर नवोदय विद्यालय समिति दुर्ग के लोग रविवार को जिले के सांसद विजय बघेल से मुलाकात कर इस कोरोना महामारी के दौरान उनका किये जा रहे तबादला को मानव संसाधन मंत्रालय से रूकवाने की गुहार लगाई। इस पर सांसद विजय बघेल ने मानव संसाधन मंत्री रमेश निशंक पोखरियाल को पत्र लिखकर इस कोरोना की संक्रामक बिमारी के दौरान खतरा को देखते हुए इस साल 2020-21 में किये जा रहे नवोदय विद्यालय के सभी शिक्षकों और स्टाफ के तबादला पर रोक लगाने का अनुरोध किया है। उन्होंने मानव संसाधन मंत्री से कहा है कि सर्वविदित है कि कोरोना का विषाणु अत्यधिक संक्रामक है, ऐसे में एक स्थान से दूसरे स्थाना जाना शिक्षकों के लिए बेहद नुकसान दायक है।