खास खबरछत्तीसगढ़दुर्ग भिलाई
चार टीआई सहित तीन एएसआई का एसएसपी ने किया तबादला

भिलाई । दुर्ग जिले के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक अजय यादव ने चार निरीक्षक और तीन सहायक उपनिरीक्षकों का तबादला आदेश जारी किया है। प्रशासनिक दृष्टिकोण से किए गए इस फेरबदल में जामुल थाना का प्रभार संभाल रहे निरीक्षक लक्ष्मण कुमेटी को रक्षित केन्द्र में पदस्थ किया गया है। भिलाई नगर थाना प्रभारी निरीक्षक सुरेश ध्रुव को जामुल थाने का प्रभारी बनाया गया है। जिला विशेष शाखा भिलाई के प्रभारी निरीक्षक त्रिनाथ त्रिपाठी अब भिलाई नगर थाने की कमान संभालेंगे। वहीं हाल ही में उप निरीक्षक से निरीक्षक बने एमएल शुक्ला को रक्षित केन्द्र से जिला विशेष शाखा का प्रभारी बनाया गया है। इसी कड़ी में सहायक उपनिरीक्षक राजेश पांडेय को खुर्सीपार से अमलेश्वर, अजय सिंह को जामुल से बोरी थाना तथा विनय रजक को रक्षित केन्द्र से पुलिस कंट्रोल रुम भिलाई में पदस्थ किया गया है।