Piyush Goyal Maharashtra Govt not given info about tomorrow planned 125 trains | महाराष्ट्र में ट्रेनों के संचालन पर सस्पेंस बरकार, गोयल बोले- जानकारी नहीं है | nation – News in Hindi
पीयूष गोयल ने कहा, रेलवे को समय लगता है और हम स्टेशनों पर खाली खड़े होने के लिए ट्रेन नहीं चाहते हैं. (PTI)
पीयूष गोयल ने कहा, उम्मीद है कि पहले की तरह ट्रेन स्टेशन पर आने के बाद, वापस ख़ाली न जानी पड़े. आपको आश्वस्त करना चाहूंगा की आपको जितनी ट्रेन चाहिए वो उपलब्ध होंगी.
पीयूष गोयल ने कहा, ‘रेलवे को समय लगता है और हम स्टेशनों पर खाली खड़े होने के लिए ट्रेन नहीं चाहते हैं, इसलिए पूर्ण विवरण के बिना योजना बनाना असंभव है.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि महाराष्ट्र सरकार प्रवासी मजदूरों के लाभ के लिए किए गए प्रयासों में पूरा सहयोग करेगी.’
I hope that the Government of Maharashtra will fully cooperate in the efforts made for the benefit of migrant labourers: Railway Minister Piyush Goyal https://t.co/isgSEQXYGX
— ANI (@ANI) May 24, 2020
महाराष्ट्र सरकार के दावे को किया खारिज
पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया के जरिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddav Thackeray) को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर एक तरह से झूठ बोलने का आरोप भी लगाया. पीयूष गोयल ने महाराष्ट्र सरकार के उस दावे को भी खारिज किया, जिसमें उन्होंने मध्य रेलवे को 200 ट्रेनों की लिस्ट देने की बात कही थी.
News18 Polls: लॉकडाउन खुलने पर ये काम कबसे और कैसे करेंगे आप?
जितनी चाहेंगे, उतनी ट्रेन उपलब्ध होंगी
पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ‘TV के माध्यम से पता चला की महाराष्ट्र सरकार ने 200 ट्रेनों की लिस्ट भारतीय रेल को देने का दावा किया है. पर कल चलने वाली एक भी ट्रेन के यात्रियों की लिस्ट मध्य रेल के पास फ़ॉलो अप के बाद भी नही आई है. कृपया लिस्टें जल्दी देने की कृपा करें.’
उम्मीद है कि पहले की तरह ट्रेन स्टेशन पर आने के बाद, वापिस ख़ाली ना जानी पड़े। आपको आश्वस्त करना चाहूँगा की आपको जितनी ट्रेन चाहिए वो उपलब्ध होंगी।
— Piyush Goyal (@PiyushGoyal) May 24, 2020
उन्होंने आगे लिखा, उम्मीद है कि पहले की तरह ट्रेन स्टेशन पर आने के बाद, वापस ख़ाली न जानी पड़े. आपको आश्वस्त करना चाहूंगा की आपको जितनी ट्रेन चाहिए वो उपलब्ध होंगी.
ये भी पढ़ें-
कल से शुरू हो रहीं एयर एशिया की फ्लाइट्स, 21 जगहों के लिए बुक कर सकते हैं टिकट
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 24, 2020, 9:42 PM IST