देश दुनिया

Piyush Goyal Maharashtra Govt not given info about tomorrow planned 125 trains | महाराष्ट्र में ट्रेनों के संचालन पर सस्पेंस बरकार, गोयल बोले- जानकारी नहीं है | nation – News in Hindi

महाराष्ट्र ने उड़ानों को मंजूरी लेकिन ट्रेनों के संचालन पर सस्पेंस बरकरार, पीयूष गोयल बोले- सरकार से नहीं मिली कोई जानकारी

पीयूष गोयल ने कहा, रेलवे को समय लगता है और हम स्टेशनों पर खाली खड़े होने के लिए ट्रेन नहीं चाहते हैं. (PTI)

पीयूष गोयल ने कहा, उम्मीद है कि पहले की तरह ट्रेन स्टेशन पर आने के बाद, वापस ख़ाली न जानी पड़े. आपको आश्वस्त करना चाहूंगा की आपको जितनी ट्रेन चाहिए वो उपलब्ध होंगी.

मुंबई. काफी जद्दोजहद के बाद महाराष्ट्र सरकार (Maharashtra government) ने कल से घरेलू उड़ानों की मंजूरी दे दी है. 25 मई से मुंबई (Mumbai) में 25 फ्लाइट्स उड़ान भरेंगी और लैंड होंगी. राज्य सरकार ने बेशक घरेलू उड़ानों को इजाजत दे दी है, लेकिन ट्रेनों (Trains) के संचालन पर अब भी संशय बरकार है. केंद्रीय रेल मंत्री पीयूष गोयल (Railway Minister Piyush Goyal) ने कहा, ‘डेढ़ घंटे हो गए हैं, लेकिन महाराष्ट्र सरकार ने मध्य रेलवे के महाप्रबंधक को कल की नियोजित 125 ट्रेनों के बारे में जानकारी नहीं दी है.’

पीयूष गोयल ने कहा, ‘रेलवे को समय लगता है और हम स्टेशनों पर खाली खड़े होने के लिए ट्रेन नहीं चाहते हैं, इसलिए पूर्ण विवरण के बिना योजना बनाना असंभव है.’ उन्होंने कहा, ‘मुझे उम्मीद है कि महाराष्ट्र सरकार प्रवासी मजदूरों के लाभ के लिए किए गए प्रयासों में पूरा सहयोग करेगी.’

 

महाराष्ट्र सरकार के दावे को किया खारिज
पीयूष गोयल ने सोशल मीडिया के जरिए महाराष्ट्र के मुख्यमंत्री उद्धव ठाकरे (Uddav Thackeray) को संबोधित करते हुए राज्य सरकार पर एक तरह से झूठ बोलने का आरोप भी लगाया. पीयूष गोयल ने महाराष्ट्र सरकार के उस दावे को भी खारिज किया, जिसमें उन्होंने मध्य रेलवे को 200 ट्रेनों की लिस्ट देने की बात कही थी.

News18 Polls: लॉकडाउन खुलने पर ये काम कबसे और कैसे करेंगे आप?

जितनी चाहेंगे, उतनी ट्रेन उपलब्ध होंगी
पीयूष गोयल ने ट्वीट किया, ‘TV के माध्यम से पता चला की महाराष्ट्र सरकार ने 200 ट्रेनों की लिस्ट भारतीय रेल को देने का दावा किया है. पर कल चलने वाली एक भी ट्रेन के यात्रियों की लिस्ट मध्य रेल के पास फ़ॉलो अप के बाद भी नही आई है. कृपया लिस्टें जल्दी देने की कृपा करें.’

उन्होंने आगे लिखा, उम्मीद है कि पहले की तरह ट्रेन स्टेशन पर आने के बाद, वापस ख़ाली न जानी पड़े. आपको आश्वस्त करना चाहूंगा की आपको जितनी ट्रेन चाहिए वो उपलब्ध होंगी.

 

ये भी पढ़ें-
कल से शुरू हो रहीं एयर एशिया की फ्लाइट्स, 21 जगहों के लिए बुक कर सकते हैं टिकट

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 24, 2020, 9:42 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button