देश दुनिया

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में दोगुनी तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, इतने जवान संक्रमित | COVID-19 cases CAPF near 1200 mark recovery rate over 60 percent | nation – News in Hindi

केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल में दोगुनी तेजी से बढ़ रहे हैं कोरोना के मामले, इतने जवान संक्रमित

सीएपीएफ में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 1180 पहुंच गई है.

सबसे अधिक कोरोना के मामले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में पाए गए हैं. बीएसएफ में अब तक 400 संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से अभी 120 एक्टिव हैं, जबकि दो जवानों इस संक्रमण के कारण अपनी जान गवां चुके हैं.

नई दिल्ली. केंद्रीय सशस्त्र पुलिस बल (CAPF) के कर्मियों में पिछले 15 दिनों में कोरोना संक्रमण (Corona infection) के मामलों की संख्या दोगुनी हो गई है, जिसके बाद सीएपीएफ में कोरोना संक्रमण के मामलों की संख्या 1180 पहुंच गई है. हालांकि जवानों में ठीक होने की दर काफी बेहतर बताई जा रही है.

सबसे अधिक कोरोना के मामले सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) में पाए गए हैं. बीएसएफ में अब तक 400 संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से अभी 120 एक्टिव हैं, जबकि दो जवान इस संक्रमण के कारण अपनी जान गवां चुके हैं.

बीएसएफ के 286 जवान हुए कोरोना मुक्त
रविवार को जारी किए गए आंकड़ों के अनुसार अब तक बीएसएफ के 286 जवान कोरोना से ठीक हो चुके हैं. यह आंकड़ा संक्रमितों के आंकड़े से दोगुना है. इससे पहले केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के मुख्य चिकित्सा अधिकारी और जवान कोरोना संक्रमित पाए गए थे. चिकित्सा अधिकारी और जवान के संक्रमित पाए जाने के बाद सीआरपीएफ के मुख्यालय को सील कर दिया गया है.सीआरपीएफ के 359 जवान संक्रमित

सीआरपीएफ में संक्रमितों के मामले तेजी से बढ़े हैं. इस बल में 359 जवान अभी तक संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 220 कोरोना मुक्त हो चुके हैं. देश के सभी एयरपोर्ट पर तैनात सीआईएसएफ में भी 184 जवान संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 116 ठीक हो चुके हैं.

News18 Polls: लॉकडाउन खुलने पर ये काम कबसे और कैसे करेंगे आप?

क्या हैं आईटीबीपी के हालात?
वहीं बात अगर आईटीबीपी की जाए तो अभी तक कुल 189 जवान संक्रमित पाए गए हैं, जिसमें से 121 मरीज पूरी तरह से ठीक हो चुके हैं. आईटीबीपी के जवान दिल्ली से सबसे अधिक संक्रमित मिले हैं. एसएसबी में संक्रमितों की संख्या कम है. इस बल में अभी तक 41 मामले सामने आए हैं, जिनमें से से 9 को अस्पताल से छुट्टी दे दी गई है. एनएसजी में अभी तक सिर्फ एक कोरोना पॉजिटिव केस सामने आया है.

ये भी पढ़ेंः-
भैंसा ने ऐसे लिया अपने ऊपर जुल्म करने वालों से बदला, Video देख कहेंगे, ‘शाबाश’

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 24, 2020, 9:16 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button