Uncategorized

ईद की नमाज अपने-अपने घरों में अदा की जाएगी!

कांकेर सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-

ईद की नमाज अपने-अपने घरों में अदा की जाएगी!

नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को दृष्टिगत रखते हुए मुस्लिम भाईयों द्वारा ईद की नमाज अपने-अपने घरों में अदा की जाएगी। कलेक्टर श्री के.एल. चौहान की

 

 

अध्यक्षता और पुलिस अधीक्षक श्री एम.आर. आहीरे की विशेष उपस्थिति में आज जिला कार्यालय के सभाकक्ष में मुस्लिम समाज के पदाधिकारियों की बैठक आयोजित की गई। जिसमें उन्होंने बताया कि कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए समाज द्वारा निर्णय लिया गया है कि इस बार मस्जिद में सामूहिक रूप से नमाज अदा नहीं की जाएगी, बल्कि अपने-अपने घरों में ईद की नमाज अदा की जाएगी। कलेक्टर श्री के.एल. चौहान ने उन्हें बताया कि ईद-उद-फितर त्यौहार होने के फलस्वरूप आज रविवार को दुकान एवं प्रतिष्ठानों को संचालन की अनुमति प्रदान की गई है, जिसके तहत् सब्जी, फल, किराना दुकान, सूजी, सेवाईयों की दुकान, चिकन, मटन, मछली, अंडा विक्रय, दूध की दुकान एवं मिठाई की दुकान इत्यादि को खोलने की अनुमति प्रदान की गई है।
नोवल कोरोना वायरस के संक्रमण को ध्यान में रखते हुए बैठक में उपस्थित व्यापारी संगठनों के पदाधिकारियें द्वारा दुकान एवं प्रतिष्ठान को खोलने एवं बंद करने के समय को कम करने के लिए जिला प्रशासन से अनुरोध किया गया है। कलेक्टर श्री चौहान ने उन्हें आश्वस्त किया कि उनके सुझावों पर अमल किया जाएगा। बैठक में चेम्बर ऑफ कामर्स के अध्यक्ष दिलीप खटवानी, विधायक प्रतिनिधि गफ्फार मेमन, अंजूमन इस्लामीया कमेटी कांकेर के अध्यक्ष अमजद वारसी, नगरपालिका कांकेर के उपाध्यक्ष मकबूल खान, छत्तीसगढ़ मुस्लिम संगठन प्रदेश के अध्यक्ष मोहम्मद जुनैद रजा, अवेश मेमन, हनीफ मेमन, सरीफ मेमन, जिला किराना व्यापारी संघ के अध्यक्ष राजकुमार फब्यानी, अपर कलेक्टर एम.आर. चेलक एवं सी.एल. मार्कण्डेय, तहसीलदार कांकेर मनोज मरकाम और मुख्य नगरपालिका अधिकारी सौरभ तिवारी मौजूद थे।

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

 

Related Articles

Back to top button