कल से दिल्ली से होगा 380 फ्लाइट का संचालन, IGI एयरपोर्ट पर रहेंगे ये इंतजाम | 380 flights will starts from delhi IGI airport from 25 may covid 19 lockdown | delhi-ncr – News in Hindi


आईजीआई्र एयरपोर्ट पर यात्रियों के लिए किए गए इंतजाम.
कोरोना वायरस (Coronavirus) को फैलने से रोकने के लिए लगाए देशव्यापी लॉकडाउन (Lockdown) के बीच करीब दो महीने तक उड़ानें निलंबित रहने के बाद घरेलू विमानों का संचालन देशभर में सोमवार से बहाल होगा.
कोरोना वायरस को फैलने से रोकने के लिए लगाए देशव्यापी लॉकडाउन के बीच करीब दो महीने तक उड़ानें निलंबित रहने के बाद नागरिक उड्डयन मंत्रालय के दिशा-निर्देशों के अनुसार घरेलू विमानों का संचालन देशभर में सोमवार से बहाल होगा.
दिल्ली हवाईअड्डे के संचालक डायल ने शनिवार को कहा था कि उसने यात्रियों के लिए विभिन्न स्थानों पर स्वचालित हैंड सैनिटाइजर, फ्लोर मार्कर, प्रवेश और चेक-इन द्वारों को चिह्नित करने समेत कई कदम उठाए हैं.
Domestic flights to resume in the country from Monday, May 25; sanitisation and preparations to ensure social distancing underway at Delhi’s Terminal-3 from where flights will operate. pic.twitter.com/06vAlBZa7W
— ANI (@ANI) May 24, 2020
डायल के अनुसार यात्रियों को उनकी बेहतर सुविधा देने के लिए और सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एयरपोर्ट पर कई अहम इंतजाम किए गए हैं. दिल्ली एयरपोर्ट के टर्मिनल 3 को यात्रियों के लिए सुरक्षित रखने के लिए अच्छे से साफ किया गया है. उसे सैनिटाइज भी किया जा रहा है. दिल्ली इंटरनेशनल एयरपोर्ट लिमिटेड (डायल) ने बताया कि हवाईअड्डे पर सामाजिक दूरी के नियमों को लागू करने और लोगों के बीच आपसी संपर्क को कम करने के लिए ये कदम उठाए गए हैं.
News18 Polls: लॉकडाउन खुलने पर ये काम कबसे और कैसे करेंगे आप?
डीआईएएल के सीईओ विदेह कुमार जयपुरियार ने कहा कि हमने यात्रियों को उनकी सुविधा और अनुभव से समझौता किए बिना सुरक्षा सुनिश्चित करने के लिए एयरपोर्ट पर कई अनूठी पहल की हैं. उन्होंने कहा, हमारी टीमों ने हाइजीन के लिए विशाल टर्मिनल को साफ करने के लिए 24 घंटे काम किया है.
यह भी पढ़ें: चीन द्वारा भारतीय सैनिकों को हिरासत में लेने की बात झूठी,सेना ने दिया जवाब
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 24, 2020, 4:46 PM IST