लॉकडाउन में इस फिनटेक स्टार्टअप ने 2 लाख किराना स्टोर्स को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म्स से जोड़ा- BuyNearby empowers 2 lakh kirana stores to go online amid Covid-19 lockdown | business – News in Hindi
पेनियरबाई ने किराना स्टोर्स को ऑनलाइन प्लेटफॉर्म से जोड़ा
स्थानीय किराना के अलावा, इस प्लेटफॉर्म पर खुदरा विक्रेताओं की एक विस्तृत श्रृंखला भी शामिल है, जिसमें किराने का सामान, फार्मेसी, मिठाई स्टोर, सुपरमार्केट, दूध और डेयरी उत्पाद, ब्रांडेड स्टोर, गिफ्ट की दुकानें और मांस की दुकानें शामिल हैं.
महामारी लॉकडाउन के मद्देनजर सोशल डिस्टेंसिंग के नए मानदंड के साथ दैनिक आवश्यकताओं तक पहुंच बनाना देश भर में एक बड़ी चुनौती बनी है. अपनी नवीनतम पेशकर BuyNearby के साथ ग्राहक अब अपने निकटतम स्थानीय किराना स्टोर की पहचान कर सकते हैं और उत्पादों की एक विस्तृत श्रृंखला से जरूरी सामान का चयन कर कुछ भी ऑर्डर कर सकते हैं. दैनिक आवश्यकताओं तक पहुंच के अलावा, इंटरएक्टिव ऐप ग्राहकों को प्री-ऑर्डर और प्री-शेड्यूल डिलिवरी करने की अनुमति देता है. इसके साथ ही डिजिटल रूप से भुगतान करने के विकल्प भी होते है. ये सामाजिक दूरी और न्यूनतम संपर्क सुनिश्चित करने में मदद मिलती है. इस प्रकार, ये पहल प्रधानमंत्री के आग्रह का भी समर्थन करता है.
ये भी पढ़ें- SBI में है अकाउंट तो इस काम के लिए कहीं जाने की जरूरत नहीं, घर बैठे निपटाएं
2 लाख से ज्यादा रिटेल टच प्वाइंटये पेशकर मुंबई और चेन्नई के बाजारों में पायलट आधार पर शुरू की गई थी, उसे अब 2 लाख से ज्यादा रिटेल टच प्वाइंट के जरिए पैन इंजिया में लॉन्च किया गया है. पेनियरबाई का लक्ष्य निकट भविष्य में तेजी से बड़े पैमाने पर लोगों तक पहुंचने का है. यह 24×7 ऑर्डर करने की सुविधा भी प्रदान करता है, जिसके तहत कोई भी कभी भी शॉपनियरबाई ऐप पर या दुकान बंद होने पर भी दे सकता है. तकनीक सक्षम प्लेटफॉर्म ग्राहकों को ऑर्डर ट्रैक करने और विकल्प खोजने में मदद करेगा, अगर आवश्यक वस्तु वर्तमान में उपलब्ध नहीं है.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 24, 2020, 12:02 PM IST