Uncategorized
फुल लॉक डाउन के बाद भी धड़ल्ले से रेत उत्खनन किया जा रहा है
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-फुल लॉक डाउन के बाद भी धड़ल्ले से रेत उत्खनन किया जा रहा है व कंटेननेंट जोन में भी नियमों की धज्जियां उड़ाई जा रहीं है लॉकफाउन पीरिएड में सरपंच निवास के सामने बन रहा है दो मंजिला मकान
कांकेर। उदय नगर कांकेर मकोरेना वायरस संक्रमित पाए जाने के बावजूद उसके कंटेनेमेंट जोन के अंतर्गत आने वाले ग्राम गोविंदपुर में नियमों का माखौल उड़ाया जा रहा है। सरपंच घर के सामने ही बन रहे दो मंजिला मकान के निर्माण कार्य के लिए
आज सुबह साढ़े छह बजे से रेत ढुलाई की जाती रही है। इसी तरह पूर्व में भी सम्पूर्ण लॉकडाउन पर भी बिल्डिंग मटेरियल की ढुलाई होती रही है और निर्माण का कार्य होता रहा है। लॉकडॉउन नियमों की इस तरह अनदेखी किए जाने से संक्रमण बढने का खतरा हो सकता है।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100