अंतरशालेय ड्राइंग प्रतियोगिता में स्तुति वर्मा ने हासिल किया प्रथम स्थान

दुर्ग। कृष्णा पब्लिक स्कूल की कक्षा छठंवी की छात्रा कुमारी स्तुति वर्मा ने दीपशिखा विद्यालय उतई द्वारा आयोजित अंतरशालेय ड्राइंग प्रतियोगिता में प्रथम स्थान प्राप्त कर विद्यालय के साथ साथ परिवार व् समाज का भी गौरव बढ़ाया है । स्तुति शिक्षा विभाग से सेवानिवृत्त व् नगर मनवा कुर्मी समाज के पूर्व अध्यक्ष मोतीलाल वर्मा की पौत्री है। स्तुति की दादी श्रीमती हेमलता वर्मा महिला मण्डल के माध्यम से समाज में अनुकरणीय भूमिका निभाती आ रही है । स्तुति की माँ श्रीमती ज्योति वर्मा भिलाई निगम क्षेत्र के नेवई विद्यालय में प्राध्यापिका है तथा पिता चन्द्रशेखर वर्मा समाज के युवा जोश है, जो सामाजिक गतिविधियों में हमेशा सक्रीय रहते है। स्तुति ड्राइंग के अतिरिक्त खेलकूद व् सांस्कृतिक गतिविधियों में भी भाग लेकर स्थान प्राप्त करती आ रही है। उसे रायटिंग, पोस्टर मेकिंग, ड्राइंग कलरिंग ,स्टोरी मेकिंग में भी भाग लेकर स्तुति ने हमेशा प्रथम स्थान प्राप्त किया है। साथ ही पढ़ाई के क्षेत्र में भी होनहार छात्रा है। दीपशिखा विद्यालय में आयोजित कार्यक्रम में उन्हें जनपद उपाध्यक्ष महेंद्र सिन्हा नगर पंचायत अध्यक्ष गौरी चन्द्राकर, पतोरा सरपंच तारिणी वर्मा व् उपस्थित अतिथियों द्वारा सम्मानित किया गया।