पश्चिम बंगाल में अभी नहीं चालू होगी घरेलू उड़ान, ममता बनर्जी करेंगी केंद्र से बात | West Bengal CM Will Ask Centre to Postpone Domestic Flight Services to State for Now | nation – News in Hindi
पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी
घरेलू उड़ान (Domestic Flight Services) को लेकर बोली ममता बनर्जी (Mamata Banerjee), यह फैसला इसलिए लिया गया क्योंकि राज्य चक्रवात अम्फान से हुए नुकसान के प्रबंधन में व्यस्त है.
स्पेशल ट्रेन को भी रोकने की कि अपील
राज्य ने केंद्र अपील की है, जिला प्रशासन चक्रवात अम्फान (Amphan Cyclone) के बाद राहत, पुनर्वास के काम में लगा हुआ है. इसलिए अगले कुछ दिनों के लिए स्पेशल ट्रेनों को रिसीव करना संभव नहीं होगा. आपसे अनुरोध है कि 27 मई तक राज्य में कोई स्पेशल ट्रेन न भेजी जाएं.
बनर्जी ने कहा कि राज्य में लौटने वाले लोगों को 14 दिनों के लिए घर में क्वारनटाइन किया जाएगा और प्रोटोकॉल का पालन किया जाएगा. लेकिन सरकार इसमें सहयोग करे. उन्होंने कहा, “घर से बेहतर कुछ भी नहीं हो सकता है. लेकिन आपको क्वारनटाइन के दिशानिर्देशों का पालन करना चाहिए.” वायस आ रहे लोगों लिए प्रत्येक जिले में परीक्षण सुविधाएं होंगी.ईद के दौरान घर में पढ़े नजाम
किसी भी धार्मिक सभा को रोकने पर एमएचए के आदेश का हवाला देते हुए, बनर्जी ने लोगों से इस साल घर पर ईद-उल-फितर मनाने का आग्रह किया है. “कृपया हमारे साथ सहयोग करें. बंगाली नव वर्ष लॉकडाउन और कोरोनोवायरस महामारी के कारण आयोजित नहीं किया जा सका, अन्नपूर्णा पूजा आयोजित नहीं की जा सकी, कृपया अब ईद की नमाज अदा करने के लिए इकट्ठा होने से बचें. एक बड़ी सभा कुछ ही सेकंड में संक्रमण का कारण बन सकती है.”
ये भी पढ़ें : COVID-19 LIVE: तेजी से बढ़ रही कोरोना की रफ्तार, अब तक 1.31 लाख लोग संक्रमित
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 24, 2020, 7:03 AM IST