डिस्पोजल स्टोर्स में गाडिय़ों से सड़क पर लग रहा जाम

सीआईएसएफ को ट्रांसपोर्टर्स ने सौंपा ज्ञापन
भिलाई। बीएसपी ट्रक ट्रेलर स्टील ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन भिलाई ने सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट को ज्ञापन सौंपकर डिस्पोजल स्टोर्स में गाडिय़ां लगाये जाने से सड़क जाम की समस्या के निवारण की मांग रखी है। ज्ञापन की प्रतिलिपि बीएसपी के डीजीएम डिस्पोजल स्टोर्स और सीआईएसएफ के गेट इंचार्ज को भी सौंपी गई है।
एसोसिएशन के संरक्षक इन्द्रजीत सिंह छोटू तथा अध्यक्ष मंगा सिंह के नेतृत्व में आज ट्रांसपोर्टरों के एक प्रतिनिधि मंडल ने सीआईएसएफ के असिस्टेंट कमांडेंट से मुलाकात कर ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में उल्लेख है कि बीएसपी ट्रक ट्रेलर स्टील ट्रांसपोर्ट एसोसिएशन की गाडिय़ों द्वारा बीएसपी के स्टील आक्शन में बेचा हुआ स्टील का परिवहन होता है। इसके लिए सीआईएसएफ द्वारा रूट कार्ड बनता है और उसी के अनुरुप गाडिय़ों की एन्ट्री होती है। करीब 60-70 गाडिय़ां प्रतिदिन लगती है। मुर्गा चौक से ओव्हरब्रिज रोड की ओर गाडिय़ों के लगने से बीएसपी कर्मचारियों सहित आमजनों की आवाजाही में खतरा बना रहता है। वहीं गाडिय़ों के संख्या बढऩे से सड़क पर जाम लगने लगता है।
पदाधिकारियों की मांग है कि डिस्पोजल गेट में बाजू से गाडिय़ों को अंदर करने के बाद रूट कार्ड एवं एन्ट्री की कार्यवाही करके कांटा व लोडिंग हेतु भेजने की व्यवस्था सुनिश्चित किया जाए। ऐसा करने से सड़क पर लगने वाली जाम की वजह से जो खतरा और दिक्कत बनी हुई है उसे खत्म किया जा सकता है।