भगवान शिव की बारात महोत्सव की तैयारियां पूर्ण, शंखनाद रैली 24 को-दया
भिलाई। बोलबम सेवा एवं कल्याण समिति के अध्यक्ष दयासिंग ने आयोजित पत्रवार्ता में बताया कि भिलाई में भगवान शिवजी की बारात पिछले 11 वर्षो से निरंतर निकाली जा रही है। जो छत्तीसगढ़ के लिए काफी ऐतिहासिक बारात के रुप में उसकी एक विशिष्ठ पहचान है। भगवान शिव की बारात की तैयारी अंतिम चरण में है। सभी पदाधिकारियों को जवाबदेही दे दी गई है। 24 फरवरी को सुबह 10 बजे भगवान शिव की बारात का आमंत्रण शंखनाद रैली जो खुर्सीपार अंडा चौक से निकलकर भिलाई क्षेत्र का भ्रमण करेगी और आम जनता से अपील करेगी कि वे इस बारात में जरुर शामिल हों। इस शंखनाद रैली में विश्वविख्यात धर्मगुरु संत कृपालजी महाराज (ग्वालियर वाले) एवं स्वामी प्रज्ञानंद जी महाराज महामंडलेश्वर आह्वाहन अखाड़ा नईदिल्ली शामिल होंगे। मध्यप्रदेश भोपाल के सांसद आलोक संजर, झारखंड प्रदेश से रामपुर के भाजपा विधायक महेश सिंग, समाजसेवी शशि सिंग सहित अन्य लोग इस रैली को संबोधित करेंगे। इस रैली में हजारों की संख्या में युवा अलग-अलग टोली बनाकर खुर्सीपार, पावरहाऊस, सुपेला, वाईशेप ब्रिज होते हुए सेक्टर-9, सेक्टर-1 मुर्गाचौक होते हुए छावनी चौक से ट्रांसपोर्ट नगर, दुर्गा मैदान खुर्सीपार जोन-2 में इसका समापन होगा। इस रैली के पश्चात 2 मार्च को संध्या 7 बजे संगीत संध्या, अष्टसिद्धि जगराता डॉ. विद्यासिंग राठौर खैरागढ़ द्वारा भगवान भोलेनाथ माता पार्वती के विवाह की विशेष प्रस्तुति दी जाएगी। यह कार्यक्रम दुर्गा मैदान खुर्सीपार में होगा। 4 मार्च को 11.30 बजे इंदिरानगर हथखोज से शिवमंदिर से विधिवत पूजा-अर्चना कर बाबा की बारात निकाली जाएगी। इसमें 101 झांकी की मंडलियां शामिल होगी। भगवान शिव, माता पार्वती एवं विभिन्न देवी-देवता, भूत-पिशाच, आंध्रप्रदेश से भोलेबाबा के रुप में कोया नृत्य, छत्तीसगढ़ का पंथी नृत्य, राऊत नाचा, बस्तर का आदिवासी नृत्य, दुकालु यादव का संगीत, छत्तीसगढ़ का बैंड पार्टी, धुमाल पार्टी, घोड़े, खच्चर, डाग भी इसमें शामिल होंगे। साधु-संत, औघड़ उज्जैन, बनारस, असम से बड़ी संख्या में शामिल हो रहे है। पत्रवार्ता में समिति के कोषाध्यक्ष प्रदीप चौधरी, के.जगनराव, मंजीत सिंग, एस.बालाराजू, तारण टंडन, अनिल सोनकर, मंगल सिंग, राजकुमार, श्याम यादव, उत्सव भोसलें, प्रशांत तिवारी, राखी साहू, दिलेर सिंग बग्गा उपस्थित थे।