ब्याज दर घटाने के बाद अब RBI से लोन रिस्ट्रक्चरिंग पर फैसले की उम्मीद, इन्हें मिलेगी राहत – after policy rates now rBi should take decission on loan Restructuring to help borrowers nbfc and banks | business – News in Hindi
भारतीय रिज़र्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास
RBI ने बीते शुक्रवार को नीतिगत ब्याज दरों में 40 आधार अंक की कटौती करने का ऐलान किया है. साथ ही, लोन मोरेटोरियम को भी 3 महीने के लिए बढ़ा दिया है. लेकिन, अब लोन रिस्ट्रक्चरिंग पर भी फैसला लेने की उम्मीद की जा रही है.
लोन मोरेटोरियम भी 3 महीने के लिए बढ़ा है
सिस्टम में लिक्विडिटी को बढ़ाने के इन उपायों के अलाव आरबीआई ने EMI देने वालों को एक और मोर्चे पर राहत दी है. RBI ने लोन मोरेटोरियम (Loan Moratorium) की अवधि को अगले 3 महीनों के लिए बढ़ा दिया है. RBI के इस फैसले के बाद उन लोगों को अगस्त तक EMI पेमेंट से राहत मिलेगी जो इस समय पैसों की किल्लत से जूझ रहे हैं. एक्सपर्ट्स भी आरबीआई के इन फैसलों को साकारात्मक और सही दिशा में उठाया गया कदम बता रहे हैं.
यह भी पढ़ें: रिजर्व बैंक गवर्नर शक्तिकांत दास की प्रेस कॉन्फ्रेंस से कितना बदला माहौलप्रोत्साहन पैकेज को मिलेगा बल
रेलिगेयेर फिनवेस्ट लिमिटेड (कॉरपोरेट प्लानिंग) के प्रसिडेंट पंकज शर्मा ने कहा, ‘आरबीआई का यह फैसला स्वागत योग्य है. रेपो रेट में 40 आधार अंक की कटौती कर 4 फीसदी पर लाने से सरकार के वित्तीय प्रोत्साहन पैकेज को बल मिलेगा. इससे सिस्टम में लिक्विडिटी का दायरा भी बढ़ेगा.’
आरबीआई के फैसले आर्थिक रिकवरी में मिलेगी मदद
मौजूदा समय में शहरी और ग्रामीण क्षेत्रों में मांग में गिरावट के बीच, मौद्रिक नीति समिति द्वारा उठाए गए कदम से अर्थव्यवस्था को रिकवर होने में मदद मिलेगी. आरबीआई द्वारा उदार दृष्टिकोण पर बने रहना भी अर्थव्यवस्था के लिए उत्साहजनक है. इससे यह भी संकेत मिलता है कि केंद्रीय बैंक आगे भी आवश्यक कदम उठाएगा.
यह भी पढ़ें: कोरोना के कारण 60 फीसदी लोगों की घटी हैं इनकम, बदल गया है खर्च करने का तरीका
लोन रिस्ट्रक्चरिंग को लेकर आरबीआई उठाए कदम
लोन मोरेटोरियम में 3 महीने की और बढ़ोतरी को लेकर पंकज ने कहा कि इससे कर्ज देने वाली ईकाईयों को लाभ मिलेगा, विशेषतौर पर एनबीएफसी को. मार्च 2021 तक लोन रिस्ट्रक्चरिंग (Loan Restructuring) की अनुमति देने से कर्जदारों और बैंक व NBFC को और भी राहत मिल सकता था. हमें उम्मीद है कि आरबीआई बहुत जल्द इस मसले पर भी कोई कदम उठाएगा.
यह भी पढ़ें: PAN Card की पड़ रही है जरूरत, तो घर बैठे 10 मिनट में फ्री में बनवाएं
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 23, 2020, 7:45 PM IST