जिला पंचायत सभापति व सरपंचों ने किया क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण, जाना प्रवासी मजदूरों का हाल-चाल

सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
जिला पंचायत सभापति व सरपंचों ने किया क्वारंटाइन सेंटर का निरीक्षण, जाना प्रवासी मजदूरों का हाल-चाल
खैरागढ़- जिला पंचायत के सभापति घम्मन साहू , विप्लव साहू सहित विभिन्न ग्रामों के सरपंचों ने कोरण्टाइन सेंटरो में जाकर वहां प्रवासी मजदूरों का हाल चाल जाना साथ ही प्रवासी मजदूरों को स्वास्थ्य सुरक्षा संबंधित बातों से अवगत कराया। इसके
अलावा कोरण्टाइन सेंटरों में उपलब्ध संसाधनों का भी निरीक्षण किया गया एवं बिजली पानी और भोजन संबंधित असुविधाओं की पूर्ति हेतु तत्काल सुविधा उपलब्ध कराने का निर्देश दिया गया और प्रवासी मजदूरों को सोशल डिस्टेंसिंग का पालन व मास्क का उपयोग घर में जाने के बाद भी निरंतर करते रहने की सलाह दी गई और ग्राम मदनपुर व टोलागांव सेंटर के 14 दिन पूरा करने वाले व्यक्तियों को प्रमाण पत्र देकर विदा किया गया।
निरीक्षण के दौरान साथ में जनपद उपाध्यक्ष मुरली वर्मा, जनपद सदस्य खेमेश्वरी पुरुषोत्तम वर्मा, ग्राम पंचायत टोलागांव सरपंच मनोज साहू, ग्राम पंचायत चिचोला के सरपंच भारती देवेश वर्मा, दामरी के सरपंच डोमार साहू , रूसे के सरपंच निराबाई मंडावी , ग्राम पंचायत पेडीकला के सरपंच धनवा राम साहू , पूर्व सरपंच नरेश साहू , ग्राम पंचायत अकरजन के सरपंच दुर्गेश साहू , ग्राम पंचायत मदनपुर के सरपंच श्रीमती पूर्णिमा साहू , पूर्व सरपंच पितांबर साहू ने ग्राम पंचायत सांकरा, चिचका ,भारतपुर अन्य गांव गांव में पहुंचकर हाल-चाल जानने पहुंचे गांव के सरपंच चूडामन , देवी मेश्राम , महावीर साहू ,नरोत्तम धुर्वे , रामविलास सहित निरिक्षण पंचायतों के पदाधिकारियों कर्मचारीगण एवं ग्रामीण जन उपस्थित थे
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100