देश दुनिया

कोरोना मरीजों की संख्या ने तोड़े सारे रिकॉर्ड, पहली बार एक दिन में 6,654 नए केस – Corona patients break all records, for the first time 6,654 new cases a day | nation – News in Hindi

नई दिल्ली. भारत (India) में कोरोना वायरस (Coronavirus) के नए मामलों ने अब तक के सभी रिकॉर्ड तोड़ दिए. स्वास्थ्य मंंत्रालय (Ministry of Health) के आंकड़ों के मुताबिक ​पिछले 24 घंटों में कोरोना के 6654 नए केस सामने आए. कोरोना के नए केस के आने के साथ ही देश में कोरोना (Corona) से संक्रमित मरीजों की संख्या 1,25,101 हो गई है. शुक्रवार को कोविड-19 (Covid-19) से 137 लोगों की मौत हुई है. देश में अब तक कोरोना वायरस से 3,720 लोगों की जान जा चुकी है. देश में अभी 69,597 पॉजिटिव केस हैं जबकि 51,783 मरीज ठीक होकर अपने घर जा चुके हैं.
x-radius-1: RSInEieDU0HTipTv
x-rat: EUTRAN

शुक्रवार को कोविड 19 ​से जिन 137 लोगों की मौत हुई है उनमें महाराष्ट्र में 63 मौतें, गुजरात में 29 और दिल्ली में 14 मौतें हुईं. महाराष्ट्र में कुल मामले 44,582 पहुंच गए वहीं तमिलनाडु में 14,753 मामले सामने आए हैं. लगातार छठे दिन है जब महाराष्ट्र में 2,000 से अधिक मामले सामने आए.तमिलनाडु में कम से कम 786 और लोग कोरोना वायरस से संक्रमित पाए गए जिसके बाद राज्य में संक्रमण के कुल मामले 14,753 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि शुक्रवार को चार और लोगों की बीमारी से मौत हो गई. विभाग ने बताया कि इसी के साथ राज्य में कोविड-19 से मरने वालों की संख्या 98 हो गई है.

India, Corona, Coronavirus, Covid 19, Ministry of Health, Lockdown

बिहार में संख्या बढ़कर 2,177
दिल्ली से बिहार पहुंचने के कुछ घंटे बाद ही एक प्रवासी श्रमिक की मौत को राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने कोरोना वायरस से हुई मौत का मामला बताया है. प्रवासी श्रमिक तीन दिन पहले ही अपने गृह राज्य लौटा था. राज्य के स्वास्थ्य विभाग ने बताया कि संक्रमण के 195 नए मामले सामने आए हैं जिससे संक्रमितों की संख्या बढ़कर 2,177 हो गई है. स्वास्थ्य विभाग के एक वरिष्ठ अधिकारी के अनुसार मृतक खगड़िया जिले का था और वह मंगलवार को एक विशेष ट्रेन से आया था.

ओडिशा में कोविड-19 से कम से कम 86 और लोगों के संक्रमित पाए जाने के बाद राज्य में संक्रमण के मामले बढ़कर 1,189 हो गए हैं. स्वास्थ्य विभाग ने शुक्रवार को बताया कि इन 86 मामलों में से 80 राज्य के विभिन्न हिस्सों में स्थित पृथक केंद्रों से सामने आए हैं. एक अधिकारी ने बताया कि ज्यादातर नए संक्रमितों में से वैसे लोग हैं जो महाराष्ट्र, गुजरात, पश्चिम बंगाल, तमिलनाडु, छत्तीसगढ़, हरियाणा, तेलंगाना से लौटे हैं. वहीं संयुक्त अरब अमीरात से लौटे चार लोग भी संक्रमित पाए गए हैं.

झारखंड में 18 नये मामले
झारखंड लौटे प्रवासी श्रमिकों के कारण कोरोना संक्रमण बढ़ने का क्रम भी जारी रहा और कुल 18 नये लोगों में इस संक्रमण की पुष्टि हुयी, जिससे प्रदेश में संक्रमित लोगों की संख्या बढ़ कर 308 हो गयी है. उत्तर प्रदेश में शुक्रवार को कोविड-19 संक्रमण से 14 और रोगियों की मौत हो गयी और अब इस संक्रमण से जान गंवाने वालों की संख्या बढ़कर 152 हो गयी है जबकि 220 नये मामले सामने आये है. स्वास्थ्य विभाग की ओर से देर शाम जारी बुलेटिन में बताया गया कि प्रदेश में कोरोना संक्रमण के कुल 5735 मामले हैं, जिनमें से 2259 सक्रिय संक्रमण के मामले हैं और 3324 मरीज स्वस्थ होकर अस्पताल से छुट्टी पा चुके हैं. राज्य में इस संक्रमण की वजह से अब तक जान गंवाने वालों की संख्या 152 हो गयी है.

इसे भी पढ़ें :-



Source link

Related Articles

Back to top button