देश दुनिया

सिद्धि टेलीविजन ने पत्रकार शंकर चंदनानी को किया सम्मानित

सिद्धि टेलीविजन ने पत्रकार शंकर चंदनानी को किया सम्मानित

 

सबका संदेस न्यूज़ –

मुंबई : सिद्धि टेलीविजन प्राइवेट लि. के संस्थापक फिल्म यूनियन के अध्यक्ष कामगार नेता सुरजीत सिंह ने वरिष्ठ पत्रकार शंकर चंदनानी को कोरोना योद्धा के प्रमाण पत्र से सम्मानित किया। सुरजीत सिंह ने कहा के इस विकट

 

 

स्थिति कोविद-१९ के दौरान शंकर चंदनानी द्वारा दी गई पत्रकारिता और समाज कि सेवा और समर्थन ने मानवता को एक नया मील का पत्थर दिया है। आपने जबरदस्त साहस और वीरता दिखाई है। और इसमें एक सच्चे योद्धा को हम ने पसंद किया है। हम सुखद और उज्ज्वल भविष्य की कामना करते हैं। याद रहे कि सुरजीत सिंह इस लॉक डाऊन के चलते सरकार से कई बार फिल्म इंडस्ट्री से जुडे हुए कामगारों के लिये सरकार से आर्थिक मदत कि मांग कर चुके है। उनका कहें ना है की सरकारों को भारी भरकम टैक्स देने वाली फिल्म उद्योग की सरकार ने उपेक्षा की है। इस इंडस्ट्री ने भारत सरकार को हर वर्ष एक अच्छा टैक्स देती है। लेकिन संकट के इस काल में सरकार इस इंड्रस्ट्री की और ध्यान नहीं दे रही है। आज घर में लोग रहकर सिर्फ टेलीविजन या अन्य डिजिटल प्लेटफार्म के माध्यम से मनोरंजन कर रहे है। और अपने अपने घरो में है। आज रोड पर वही लोग है जिनको खाने और रहने की असुविधा है। इनमे से सिर्फ मजदूर ही नहीं है इनमे इस इंड्रस्ट्री के लगभग साठ प्रतिशत लोग है। फिल्म इंड्रस्ट्री ने पिछले वर्ष लगभग १३,००० करोड़ की कमाई की थी फिल्म इंड्रस्ट्री के कामगार नेता सुरजीत सिंह ने इस पर पत्र लिखकर सरकार को समस्याओ से अवगत कराया था लेकिन इस बार भी निराशा ही हाथ लगी है। सभी सरकारों को इस इंड्रस्ट्री के कामगारों को भी इसी देश का नागरिक समझना चाहिए और इनके परिवारों का भी कष्ट भी समझना चाहिए इनके उत्थान के लिए भी योजना बद्ध तरीके से इस इंड्रस्ट्री को चालू करने की पहल करनी चाहिए।

 

 

 

विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100

Related Articles

Back to top button