हवन यज्ञ कर मनाई श्री शनि देव जयंती और महामारी की जल्द समाप्ति के लिए की प्राथना।

सबका संदेस न्यूज़
हवन यज्ञ कर मनाई श्री शनि देव जयंती और महामारी की जल्द समाप्ति के लिए की प्राथना।
जम्मू : नेशनल लॉकडाउन के चलते इस साल चैत्र नवरात्र, रामनवमी, हनुमान जयंती और बुद्ध पूर्णिमा के बाद अब शनि जयंती का उत्सव भी फीका ही रहा है।
वही जम्मू के बनतालाब में सोशल डिस्टनसिंग का पालन करते हुए,श्री शनि जयंती महोत्सव पर हवन यज्ञ किया गया, इस अवसर पर युवा राजपूत सभा के अध्यक्ष सुरिंदर सी सिंह (गिल्ली) ने कहा इस महामारी के चलते ऐसे समय में हमें सरकार के निर्देशों का पालन करना चाहिए,सबसे प्रमुख सोशल डिस्टेंसिंग के लिए घर में ही रहें और कहीं बाहर आने-जाने की कोशिश न करें,हम सभी इस संकट से जल्द निकल जाएं,कोरोना वायरस को रोकने के लिए सरकार ने अनेक उपाय किए हैं,परमात्मा की भक्ति करें और अपने उत्सव घर और अपने मन से मनाएं,मानवता की बड़ी सेवा है,संक्रमण को रोकने के लिए एक जागृत नागरिक के रूप में अपनी भूमिका निभाएं।
यज्ञ आचार्य श्री कैलख ज्योतिष एवं वैदिक संस्थान ट्रस्ट के अध्यक्ष महंत रोहित शास्त्री ने कहा की नवग्रहों में शनि देव सबसे ज्यादा शक्तिशाली ग्रह है,शनिदेव न्याय प्रिय और दंडाधिकारी हैं इसलिए उन्हें कलयुग का न्यायाधीश कहते हैं। शनि का कार्य प्रकृति में संतुलन पैदा करना है इसलिए समस्त मानव जाति पर शनि का गहरा प्रभाव होता है। घर में ही शनि देव का पूजन करें,ज़रूरत मंद लोगो को श्रद्धा अनुसार दान करें,कुत्ते को भोजन करवाए,पाप कर्म ना करें। कार्यक्रम के अंत में पौधारोपण भी किया गया।
इस अवसर पर समीर खजूरिया,विशाल खजूरिया,सुनील शर्मा आदि उपस्थित रहे।
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100