सोनिया गांधी ने BJP पर किया तीखा हमला, लेकिन बंटा दिखा विपक्ष | lack of unity in oppositions sonia gandhi attacks on bjp but other parties divided | nation – News in Hindi


सोनिया गांधी ने की विपक्ष की बैठक की अध्यक्षता. (Pic- FIle PTI)
विपक्ष की इस बड़ी बैठक से समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) दूर रहे. वहीं आम आदमी पार्टी भी इसमें दिखाई नहीं दी.
सपा, बसपा और आप रहे दूर
विपक्ष की इस बड़ी बैठक से समाजवादी पार्टी (सपा) और बहुजन समाज पार्टी (बसपा) दूर रहे. वहीं आम आदमी पार्टी भी इसमें दिखाई नहीं दी. इस पर कांग्रेस ने कहा कि आम आदमी पार्टी पहले ही विपक्ष का हिस्सा नहीं रहना चाहती थी, तो उसे आमंत्रि नहीं किया गया था. वही बसपा प्रमुख मायावती कांग्रेस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगा चुकी है.
विपक्ष ने की बैठकशुक्रवार को वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से विपक्ष ने कोरोना वायरस महामारी के बीच प्रवासी श्रमिकों की स्थिति और मौजूदा संकट से निपटने के लिए सरकार की ओर से उठाए गए कदमों पर चर्चा की. इस बैठक में एक प्रस्ताव पारित कर केंद्र सरकार से आग्रह किया कि इसे तत्काल राष्ट्रीय आपदा घोषित किया जाए और पश्चिम बंगाल एवं ओडिशा को मदद दी जाए. चर्चा की शुरुआत से पहले नेताओं ने दो मिनट का मौन रख ‘अम्फान’ चक्रवात के कारण मारे गए लोगों को श्रद्धांजलि दी.
सरकार लॉकडाउन के मापदंडों को लेकर निश्चित नहीं थी: सोनिया
बैठक में कांग्रेस समेत 22 विपक्षी दलों के नेता शामिल हुए, हालांकि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी इस बैठक से दूर रहीं. सूत्रों के मुताबिक बैठक में श्रमिकों के मुद्दे पर मुख्य रूप से चर्चा की गई. बैठक में सोनिया कहा, ‘मेरा मानना है कि सरकार लॉकडाउन के मापदंडों को लेकर निश्चित नहीं थी. उसके पास इससे बाहर निकलने की कोई रणनीति भी नहीं है.’
उन्होंने आरोप लगाया कि प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की ओर से 20 लाख करोड़ रुपये के आर्थिक पैकेज की घोषणा करने और फिर वित्त मंत्री निर्मला सीतारमण द्वारा पांच दिनों तक इसका ब्यौरा रखे जाने के बाद यह एक क्रूर मजाक साबित हुआ.
की हैं ये मांगें
सोनिया गांधी के मुताबिक, ‘हममें से कई समान विचारधारा वाली पार्टियां मांग कर चुकी हैं कि गरीबों के खातों में पैसे डाले जाएं, सभी परिवारों को मुफ्त राशन दिया जाए और घर जाने वाले प्रवासी श्रमिकों को बस एवं ट्रेन की सुविधा दी जाए. हमने यह मांग भी की थी कि कर्मचारियों एवं नियोजकों की सुरक्षा के लिए वेतन सहायता कोष बनाया जाए. लेकिन हमारी गुहार को अनसुना कर दिया गया.
News18 Polls: लॉकडाउन खुलने पर ये काम कबसे और कैसे करेंगे आप?
इस बैठक में सोनिया गांधी और राहुल गांधी के अलावा कांग्रेस के वरिष्ठ नेता अहमद पटेल, गुलाम नबी आजाद, केसी वेणुगोपाल, मल्लिकार्जुन खड़गे और अधीर रंजन चौधरी, पूर्व प्रधानमंत्री एवं जद (एस) नेता एचडी देवगौड़ा, राष्ट्रवादी कांग्रेस पार्टी के शरद पवार एवं प्रफुल्ल पटेल, तृणमूल कांग्रेस से ममता बनर्जी एवं डेरेक ओब्रायन, शिवसेना से उद्धव ठाकरे और संजय राउत तथा द्रमुक से एमके स्टालिन शामिल हुए.
यह भी पढ़ें: विधायक ने लॉकडाउन में धूमधाम से मनाया था बर्थडे, हाईकोर्ट ने भेजा नोटिस
मुंबई में फिर शुरू होगी शराब की बिक्री,BMC कमिश्नर ने दिए होम डिलीवरी के आदेश
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 22, 2020, 9:06 PM IST