गुजरात में बीते 24 घंटे में कोरोना के 363 नए केस और 29 की मौत, कुल 13,273 संक्रमित | Gujarat coronavirus update 363 new cases total patients 13273 | nation – News in Hindi
गुजरात में कोरोना के 363 नए केस (प्रतीकात्मक तस्वीर)
गुजरात (Gujarat) में कोविड- 19 (Covid-19) के 363 नए मामले सामने आए हैं. इनमें से 257 मामले अहमदाबाद से सामने आए हैं. जिसके बाद राज्य में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 13,273 हो गई.
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी ने बताया कि 257 नए मामले सामने आने के बाद शहर में संक्रमितों की संख्या बढ़कर 9,724 हुई. वहीं 26 लोगों की मौत के बाद मरने वालों की संख्या 645 हुई. इससे पहले गुरुवार को 233 नए मामले सामने आए थे. जिसके बाद शहर में कुल संक्रमितों की संख्या 9,449 तक पहुंच गई थी.
गुजरात में 24 लोगों की मौत
प्रधान स्वास्थ्य सचिव जयंती रवि ने बताया कि गुरुवार को इस अवधि में गुजरात में 24 लोगों की मौत हुई. इनमें से सिर्फ अहमदाबाद में ही 17 लोगों की मौत हुई. अब तक अहमदाबाद में इस वायरस की वजह से 619 लोगों की मौत हो चुकी है. रवि ने बताया कि गुजरात में दिन में कुल 269 मरीजों को इलाज के बाद छुट्टी मिली है, जिनमें से 200 अहमदाबाद से हैं.6 दिन के जुड़वा भाई-बहन कोरोना वायरस
बता दें कि गुजरात (Gujarat) के मेहसाणा में नवजात जुड़वां भाई-बहन के कोरोना वायरस (Coronavirus) से संक्रमित होने की पुष्टि होने के साथ ही दोनों शिशु राज्य में सबसे कम उम्र के कोविड-19 (Covid-19) मरीज बन गए हैं. एक अधिकारी ने शुक्रवार को बताया कि दोनों बच्चों का जन्म 16 मई को वडनगर के सदर अस्पताल में हुआ. जिला विकास अधिकारी मनोज दक्षिणी ने बताया कि इन बच्चों की मां भी कोरोना वायरस से संक्रमित है और संक्रमण के दौरान ही दोनों का जन्म हुआ है.
कैसी है बच्चों की हालत?
उन्होंने बताया, ‘गुजरात में यह पहला मामला है जहां नवजात, वे भी जुड़वां, में कोरोना वायरस संक्रमण की पुष्टि हुई है. भाई-बहन में भाई की रिपोर्ट 18 मई को आई जबकि बहन की रिपोर्ट शुक्रवार को आई.’ उन्होंने बताया कि बच्चों की हालत स्थिर है. दक्षिणी ने बताया कि महिला जिस गांव की रहने वाली है, वहां कोविड-19 के कई मामले आए हैं. वहां मुंबई से लौटे तीन लोगों में संक्रमण की पुष्टि होने के बाद कई मामले सामने आए.
ये भी पढ़ें-
Covid-19 टेस्टिंग के लिए भोपाल में खुली एक और लैब, शहर में ये है आठवीं लैब
SBI ने ग्राहकों को किया अलर्ट! फ्रॉड के नए तरीकों को लेकर जारी की ये वार्निंग
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 22, 2020, 9:36 PM IST