मुंबई में कोरोना के 1751 नए मामले आए सामने, संक्रमितों की संख्या 27 हजार के पार | maharashtra coronavirus updates 1751 new Covid-19 Positive cases in Mumbai total no 25000 cross | maharashtra – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/Corona-indore.jpg)
![मुंबई में कोरोना के 1751 नए मामले आए सामने, महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 44 हजार के पार मुंबई में कोरोना के 1751 नए मामले आए सामने, महाराष्ट्र में संक्रमितों की संख्या 44 हजार के पार](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/Corona-indore.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 44582 हो गया है
शुक्रवार को राज्य में कोरोना के 2940 नए मामले सामने आए. इन नए मामलों के साथ ही राज्य में संक्रमितों का आंकड़ा बढ़कर 44582 हो गया है. नए मामलों में 1751 केस मुंबई से है.
बात अगर पूरे महाराष्ट्र की जाए तो पिछले 24 घंटे में इस वायरस के संक्रमण से 63 लोगों की मौत हो चुकी है, जिसके बाद राज्य में मरने वालों का आंकड़ा 1517 हो गया है. महाराष्ट्र (Maharashtra) के कुल संक्रमितों में मुंबई के मरीज 61% हैं. देश के कुल संक्रमितों में मुंबई के मरीजों की हिस्सेदारी 22% है. वहीं राज्य में इस बीमारी से अब तक 12583 लोग पूरी तरह स्वस्थ हो चुके हैं.
News18 Polls: लॉकडाउन खुलने पर ये काम कबसे और कैसे करेंगे आप?
विलासराव देशमुख सरकारी चिकित्सा संस्थान में विषाणु विज्ञान संस्थान के प्रमुख डॉक्टर विजय चिंचोलकर ने कहा कि एक व्यक्ति यहां लेबर कॉलोनी में संक्रमित पाया गया है, जो कि पड़ोसी राज्य कर्नाटक के बीदर से आया है. दूसरा व्यक्ति कोरोना वायरस के हॉटस्पॉट उदगिर में संक्रमित पाया गया है.
पुलिसकर्मी भी संक्रमित
महाराष्ट्र में आम जनता के अलावा कोरोना योद्धा पुलिसकर्मी भी इस संक्रमण का शिकार हो रहे हैं. अब तक 1666 पुलिसकर्मी कोरोना वायरस से संक्रमित हो चुके हैं.
ये भी पढ़ेंः-
कराची में घरों पर गिरा पाकिस्तान एयरलाइंस का विमान, 9 बच्चों सहित 107 लोग थे सवार
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए महाराष्ट्र से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 22, 2020, 7:55 PM IST