BREAKING: तीसरी मंजिल से गिरे बीजेपी नेता चन्द्र प्रकाश कथूरिया, PGI में भर्ती-BJP leader chander prakash kathuria falls from third floor of building hrrm | nation – News in Hindi
तीसरी मंजिल से गिरने भाजपा नेता
चन्द्र प्रकाश कथूरिया (Chander Prakash Kathuria) शुगर फेड के चेयरमैन रह चुके है. फिलहाल वो प्रदेश बीजेपी (BJP) की कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य हैं.
चंडीगढ़. बीजेपी नेता चन्द्र प्रकाश कथूरिया (Chander Prakash Kathuria) सेक्टर 63 स्थित एक सोसायटी की तीसरी मंजिल से नीचे गिर गए. जिसके बाद उन्हें तुरंत चंडीगढ़ पीजीआई (Chandigarh PGI) में भर्ती करवाया गया, जहां फिलहाल उनका इलाज चल रहा है. उनके पैरों में फ्रैक्चर बताया जा रहा है. वो नीचे कैसे गिरे अभी इस बात का पता नहीं चल पाया है. चन्द्र प्रकाश कथूरिया शुगर फेड के चेयरमैन रह चुके है. फिलहाल वो प्रदेश बीजेपी की कार्यसमिति में विशेष आमंत्रित सदस्य हैं.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 22, 2020, 7:54 PM IST