ममता बनर्जी ने कहा- बंगाल को अम्फान से 1 लाख करोड़ का नुकसान, PM मोदी ने दी 1000 करोड़ की मदद | mamata banerjee says west bengal have 1 lakh crore rupee loss in amphan pm modi gives 1000 crore aid to state | nation – News in Hindi


पीएम मोदी ने किया ममता बनर्जी के साथ तूफान प्रभावित इलाकों का दौरा.
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) के साथ बशीरहाट में प्रभावित इलाकों का हवाई दौरा करने और एक समीक्षा बैठक करने के बाद ममता बनर्जी (Mamata Banerjee) ने कहा कि संकट की इस घड़ी में एक साथ काम करने की जरूरत है.
हालांकि ममता बनर्जी ने प्रेस कॉन्फ्रेंस करके कहा कि अभी पीएम मोदी की ओर से घोषित की गई 1000 करोड़ रुपये की मदद पर असमंजस है. उन्होंने अभी यह नहीं साफ किया है कि यह धनराशि एडवांस में है या पूरी धनराशि है. ममता बनर्जी ने कहा, ‘पीएम मोदी ने कहा है कि वह इस पर बाद में निर्णय लेंगे. लेकिन यह एडवांस भी हो सकता है.’
He (PM) announced Rs 1000 Crore for the emergency fund but he didn’t clarify whether it’ll be advance or a package. He said he’ll decide later on but he said it may be advance also. I said whatever you will give you decide, we’ll give you details: West Bengal CM Mamata Banerjee pic.twitter.com/rZZw2qibMI
— ANI (@ANI) May 22, 2020
मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को राज्य में चक्रवात के बाद पैदा हुई स्थिति के बारे में भी जानकारी दी. चक्रवात की चपेट में आने से अभी तक राज्य में कम से कम 77 लोगों की जान जा चुकी है. उत्तर और दक्षिण 24 परगना, पूर्व और पश्चिम मिदनापुर, कोलकाता, हावड़ा और हुगली जिलों में बुनियादी ढांचे, सार्वजनिक और निजी संपत्ति को बड़े पैमाने पर नुकसान पहुंचा है.
पश्चिम बंगाल में चक्रवात प्रभावित इलाकों का प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के साथ हवाई दौरा करने से पहले पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने शुक्रवार को कहा कि राज्य में आई यह आपदा किसी राष्ट्रीय आपदा से कहीं अधिक है. बनर्जी ने कहा कि स्थिति के सामान्य होने में समय लगेगा क्योंकि चक्रवात ने बंगाल में करीब सात से आठ जिलों में तबाही मचाई है और राज्य की करीब 60 प्रतिशत आबादी इससे प्रभावित है.
नेताजी सुभाष चंद्र बोस अंतरराष्ट्रीय हवाई-अड्डे पर मोदी का स्वागत करने पहुंची ममता ने पत्रकारों से कहा, ‘यह किसी राष्ट्रीय आपदा से कहीं अधिक है. मैंने अपनी जिंदगी में ऐसी तबाही कभी नहीं देखी. पश्चिम बंगाल की 60 प्रतिशत आबादी इससे प्रभावित है. छह करोड़ से अधिक लोग इससे प्रत्यक्ष रूप से प्रभावित हो रहे हैं.’
उन्होंने कहा, ‘स्थिति सामान्य होने में समय लगेगा…यह एक भयावह आपदा है. हमारे सभी अधिकारी और मंत्री प्रयास कर रहे हैं. पुलिस भी लगातार काम कर रही है. हम लॉकडाउन, कोविड-19 और अब आपदा तीन चुनौतियों का सामना कर रहे हैं। गांव पूरी तरह तबाह हो गए हैं.’
News18 Polls: लॉकडाउन खुलने पर ये काम कबसे और कैसे करेंगे आप?
उन्होंने कहा, ‘फोन सेवाएं ठप पड़ गई हैं. मेरा लैंडलाइन काम कर रहा है लेकिन मेरा मोबाइल फोन काम नहीं कर रहा. हालात इतने खराब हैं.’ उन्होंने बताया कि राष्ट्रपति राम नाथ कोविंद ने भी उनसे फोन करके स्थिति के बारे में जानकारी हासिल की थी. साथ ही ओडिशा के मुख्यमंत्री नवीन पटनायक ने भी मदद की पेशकश की है. ममता ने कहा कि वह शनिवार को कुछ और स्थानों का दौरा भी करेंगी.
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 22, 2020, 3:39 PM IST