देश दुनिया

Covid 19: दिल्ली हाईकोर्ट ने विदेशी जमातियों को छोड़ने के फैसले पर केन्द्र और दिल्ली सरकार से मांगी रिपोर्ट-Covid 19 Delhi High court ask report from Central and Delhi government related to decision regarding the release of foreign jamatees dlnh | delhi-ncr – News in Hindi

Covid 19:हाईकोर्ट ने विदेशी जमातियों को छोड़ने के फैसले पर केन्द्र और दिल्ली सरकार से मांगी रिपोर्ट

File Photo

आरोप है कि यह विदेशी जमाती लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान निजामुद्दीन (Nizamuddin) स्थित मरकज़ में हुए एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.

नई दिल्ली. तब्लीगी जमात (Tablighi Jamaat) से जुड़े 916 विदेशी जमातियों को छोड़ने की याचिका पर सुनवाई शुरु हो गई है. दिल्ली हाईकोर्ट (Delhi High Court) ने आज विदेशी जमातियों की याचिका पर सुनवाई करते हुए केन्द्र और दिल्ली सरकार (Delhi Government) से स्टेटस रिपोर्ट मांगी है. 26 मई को इस मामले पर दोबारा सुनवाई होगी. कोर्ट ने कहा है कि इस मामले को डबल बेंच को ट्रांसफर कर दिया गया है. लेकिन उससे पहले दोनों सरकारों को कोर्ट में रिपोर्ट पेश करनी होगी. आरोप है कि यह विदेशी जमाती लॉकडाउन (Lockdown) के दौरान निजामुद्दीन (Nizamuddin) स्थित मरकज़ में हुए एक कार्यक्रम में शामिल होने आए थे.

चार्टड प्लेन से दिल्ली आने-जाने के भी लगे हैं आरोप

निजामुद्दीन स्थित मरकज़ मामले में दिल्ली पुलिस की क्राइम ब्रांच को तब्लीगी जमातियों से जुड़ी एक अहम जानकारी मिली है. मरकज़ से जुड़े कुछ विदेशियों का चार्टड प्लेन से दिल्ली आना-जाना था. मार्च में कोरोना का संक्रमण फैलने पर भी कुछ विदेशी जमाती चार्टड प्लेन से अपने देशों को गए थे. यह जानकारी मिलते ही क्राइम ब्रांच ने मौलाना साद पर और शिकंजा कस दिया है. चार्टड प्लेन से दिल्ली आने-जाने वाले विदेशी जमातियों के बारे में जानकारी की जा रही है. वहीं दूसरी ओर मौलाना साद के बेटे सईद से कुछ कागज़ात भी मांगे गए हैं. जमातियों के आने-जाने और रुकने से जुड़े कागज़ात भी मांगे गए हैं.

दिल्ली पुलिस का दावा, मिली हैं कई गोपनीय जानकारियांदिल्ली पुलिस के सीनियर अफसरों का कहना है कि हमारी टीम मौलाना साद तब्लीगी जमात के मरकज़ और बाकी के आरोपियों से जुड़ी हर तफ्तीश की अलग-अलग फाइल तैयार कर रही है. हमारा फोकस मनी ट्रेल की जांच करना, मरकज़ में आए लोगो की भूमिका की जांच करना, हवाला कनेक्शन की जांच करना है. इसके साथ ही विदेशी चन्दे की जांच और मरकज़ के कामकाज की हर बारीक से बारीक जानकारी की तफ्तीश भी हम कर रहे हैं. मरकज़ से जुड़े हर एक बैंक अकाउंट पर भी हमारी निगाह है. बहुत सारी अहम जानकारियां निकलकर सामने आई हैं. अभी उन्हें गोपनीय रखा गया है. वक्त आने पर जल्द ही उनका खुलासा कर दिया जाएगा.

ये भी पढ़ें:-
Lockdown: देवबंद-बरेली के उलेमा बोले-ईद के दिन मस्जिद में नहीं जा पाएं तो घर पर पढ़ें यह नमाज़

Lockdown Diary: पैदल घर जा रहे मजदूर को लूटने आए थे, तकलीफ सुनी और 5 हजार रुपए देकर चले गए

Lockdown: केन्द्र सरकार ने प्रवासी मजदूरों को राशन देने के लिए किया यह बड़ा ऐलान

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए दिल्ली-एनसीआर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 22, 2020, 3:29 PM IST



Source link

Related Articles

Back to top button