देश दुनिया

RBI के फैसले से आम आदमी को लग सकता है बड़ा झटका, कम हो सकता है FD पर मुुनाफा-FD Rates Top bank SBI Axis Bank PNB BoB FD rates may reduce soon Know in Hindi | business – News in Hindi

RBI के फैसले से आम आदमी को लग सकता है बड़ा झटका, कम हो सकता है FD पर मुुनाफा

RBI की ओर से ब्याज दरों में कटौती के बाद अब सरकारी और प्राइवेट बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर दी जाने वाली ब्याज दरों में कटौती कर सकते हैं.

RBI की ओर से ब्याज दरों में कटौती के बाद अब सरकारी और प्राइवेट बैंक फिक्स्ड डिपॉजिट (Fixed Deposit) पर दी जाने वाली ब्याज दरों में कटौती कर सकते हैं.

नई दिल्ली. भारतीय रिजर्व बैंक (RBI) के गवर्नर शक्तिकांत दास (Shaktikant Das) ने कोरोना वायरस (Coronavirus) के इस संकट की घड़ी में फिर से रेपो रेट (Repo Rate Cuts) ब्याज दरों में 0.40 फीसदी की कटौती का ऐलान किया है. इन फैसलों से छोटी कंपनियों और बैंकों को तो फायदा मिलेगा. लेकिन एफडी कराने वालों पर भी इसका असर होगा. एक्सपर्ट्स का मानना है कि, बैंक लोन की ब्‍याज दरों पर अपने मार्जिन को घटा सकते हैं. इसका मतलब साफ है कि कर्ज़ की दरों में भी कमी आ सकती है. साथ ही, एफडी कराने वाले निवेशकों का भी मुनाफा भी घट सकता है.

आइए जानें इससे जुड़े सभी बातें-आपकी एफडी के मुनाफे पर होगा असर- एक्सपर्ट्स कहते हैं कि RBI के इन कदमों से बैंक डिपॉजिट की दरों पर ब्याज दरें घटा सकते हैं. अर्थव्‍यवस्‍था में अतिरिक्‍त लिक्विडिटी से ब्‍याज दरों पर दबाव बन सकता है. फिक्‍स्‍ड डिपॉजिट पर ब्‍याज दर 0.25 से 0.50 फीसदी तक घट सकती हैं.

अब क्या करें निवेशक- निवेश के विकल्‍पों के बारे में सोचने से पहले निवेशकों को अपनी जोखिम लेने की क्षमता के बारे में देख लेना चाहिए. जब ब्‍याज दरों में गिरावट हो तो रिटर्न की बजाय निवेशकों को अपनी पूंजी की सुरक्षा के बारे में सोचना चाहिए.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 22, 2020, 11:48 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button