शनि जयंती पर आज भक्तों के द्वारा भगवान शनिदेव की पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की गई
तखतपुर टेकचंद कारड़ा सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
शनि जयंती पर आज भक्तों के द्वारा भगवान शनिदेव की पूजा अर्चना कर सुख-समृद्धि की कामना की गई वैशाख कृष्ण पक्ष अमावस्या भगवान शनिदेव की जयंती के अवसर पर भक्तों ने भगवान शनिदेव का तिल तेल से अभिषेक कर विधि विधान के साथ पूजा-अर्चना की वहीं लाख डाउन के कारण लोग एकत्रित नहीं हुए परंतु वह मंदिरों में जाकर मत्था टेक ए और भगवान शनि देव को तेल काले कपड़े काले वस्त्र छाता लोहा इत्यादि अर्पित किए नगर के मां महामाया मंदिर स्थित भगवान शनिदेव की प्रतिमा पर मंदिर की ओर से जितेंद्र शुक्ला राजन गिरी गोस्वामी मुन्ना गोस्वामी तिलक पूजा अर्चना किया वह जनकपुरी स्थित भगवान शनि देव मंदिर और कॉलेज मोहल्ला स्थित ताम्रकार शनि मंदिर में भी भगवान शनिदेव की पूजा अर्चना की गई
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100