कौन है कलेक्टर पूछ कर फिल्मी अंदाज में बैरिकेड तोड़ने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
सबका संदेस न्यूज़ छत्तीसगढ़-
तखतपुर टेकचंद कारड़ा
कौन है कलेक्टर पूछ कर फिल्मी अंदाज में बैरिकेड तोड़ने वाले युवक को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है
पुलिस सूत्रों से प्राप्त जानकारी के अनुसार
राजा सिंह पिता राकेश सिंह उम्र 34 साल साकिन फस्टाकपुर थाना फस्टाकपुर जिला मुंगेली का निवासी है शाम लगभग 6 बजे बिलासपुर से फास्टर पुर जा रहा था तभी तखतपुर मनियारी नदी पुल के पास पहुंचा था
तखतपुर नगर में सहित आसपास क्षेत्र में अब तक पिछले 2 दिनों में 5 करोना संक्रमित मरीज पाए जाने के बाद पूरे तखतपुर नगर सहित आसपास ग्रामीण क्षेत्र की सीमाओं को सील कर दिया गया है बिलासपुर की ओर से आ रहे कार चालक जो मनियारी नदी पुल के पास पहुंचा और बैरिकेट्स लगे हुए देख उसे काफी गुस्सा आया
कोरोना संक्रमण के चलते मनियारी नदी पुल के ऊपर लगाए गए बैरिकैट लगाये गये है
कार चालक राजा सिंह पूछा कि बेरिकेट्स कौन लगा है तब किसी ने बताया कि कलेक्टर इसे लगाया है
उसने पूछा कि कौन कलेक्टर बेरिकेट्स लगाया है वहां खड़े लोग जब कोई जवाब नहीं दिए तब अपने पत्नी और बच्चे को कार में बिठाया और तेज गति से कार को चलाते हुए बैरिकेट्स को फिल्मी अंदाज में तोड़ दिया और चला गया युवक शराब के नशे में लग रहा था बाद मे पुलिस ने जरहागांव थाने मे सूचना दी जहा जरहागांव पुलिस ने पकड़ कर तखतपुर पुलिस के हवाले किया जहां तखतपुर पुलिस ने
अपराध क्रमांक -146 /20
धारा 279 ,188 भादवी ,मोटर व्हीकल एक्ट धारा 185
मारुति सुजुकी वाहन क्रमांक सीजी 28 ई 3722 का चालक रवि सिंह को गिरफ्तार कर लिया है एवं वाहन को जब्त कर लिया है आज न्यायालय में पेश किया जाएगा
विज्ञापन समाचार के लिए सपर्क करे-9425569117/7580804100