देश दुनिया

Happy Eid 2020: ईद का दिन है गले मिल लीजे, दोस्तों और रिश्तेदारों को शायराना अंदाज में दें मुबारकबाद | rest-of-world – News in Hindi

ईद मुबारकबाद की शायरी (Eid Mubarak 2020/Happy Eid ul Fitr 2020 Wishes): इस्लाम का प्रमुख त्यौहार ईद चांद के दीदार के बाद मनाया जाएगा. ईद के दिन लोग एक दूसरे के गले मिलकर मुबारकबाद देते हैं और एक दूसरे के घर जाकर सिवइयां खाते हैं. लेकिन इस बार कोरोना वायरस की वजह से लगे लॉकडाउन के कारण ईद के त्यौहार की रौनक काफी फीकी रहेगी. लेकिन आप घर बैठे अपने दोस्तों और रिश्तेदारों को मशहूर शायरों की शायरी से ईद मुबारक (Eid Mubarak 2020) कह सकते हैं. हम आपके लिए रेख्ता के सभार से लाए हैं कुछ ईद स्पेशल विशेज ताकि आप व्हट्सएप (WhatsApp messages), फेसबुक (facebook) और ईद की तस्वीरों (Happy Eid Images) के जरिए अपने दिल का पैगाम अपने करीबियों तक पहुंचा सकें….

-ईद का दिन है गले मिल लीजे

इख़्तिलाफ़ात हटा कर रखिए. (अब्दुल सला)

 – देखा हिलाल-ए-ईद तो आया तेरा ख़याल

वो आसमाँ का चाँद है तू मेरा चाँद है. (अज्ञात)

 

-ईद का दिन है गले आज तो मिल ले ज़ालिम

रस्म-ए-दुनिया भी है मौक़ा भी है दस्तूर भी है. (क़मर बदायुनी)
तुझ को मेरी न मुझे तेरी ख़बर जाएगी

ईद अब के भी दबे पाँव गुज़र जाएगी. (ज़फ़र इक़बाल)

 

-फ़लक पे चाँद सितारे निकलने हैं हर शब

सितम यही है निकलता नहीं हमारा चाँद. (पंडित जवाहर नाथ साक़ी)

-जिस तरफ़ तू है उधर होंगी सभी की नज़रें

ईद के चाँद का दीदार बहाना ही सही. (अमजद इस्लाम अमजद)

 

-कहते हैं ईद है आज अपनी भी ईद होती

हम को अगर मयस्सर जानाँ की दीद होती. (ग़ुलाम भीक नैरंग)

 

-उस से मिलना तो उसे ईद-मुबारक कहना

ये भी कहना कि मिरी ईद मुबारक कर दे. (दिलावर अली आज़र)

 

-ईद अब के भी गई यूँही किसी ने न कहा

कि तिरे यार को हम तुझ से मिला देते हैं. (मुसहफ़ी ग़ुलाम हमदानी)

 

-ऐ हवा तू ही उसे ईद-मुबारक कहियो

और कहियो कि कोई याद किया करता है. (त्रिपुरारि)

-माह-ए-नौ देखने तुम छत पे न जाना हरगिज़

शहर में ईद की तारीख़ बदल जाएगी. (जलील निज़ामी)

 

-जो लोग गुज़रते हैं मुसलसल रह-ए-दिल से

दिन ईद का उन को हो मुबारक तह-ए-दिल से. (ओबैद आज़म आज़मी)

 

-शहर ख़ाली है किसे ईद मुबारक कहिए

चल दिए छोड़ के मक्का भी मदीना वाले. (अख़्तर उस्मान)

 



Source link

Related Articles

Back to top button