देश दुनिया

forest officer offering water to thirsty cobra video viral | कभी किंग कोबरा को बोतल से पानी पीकर प्यास बुझाते देखा है? वायरल हो रहा है ये वीडियो | nation – News in Hindi

कभी किंग कोबरा को बोतल से पानी पीकर प्यास बुझाते देखा है? वायरल हो रहा है ये वीडियो

खबर लिखे जाने तक इसे 25 हजार से अधिक व्यूज और 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. (Video Grab)

करीब 1 मिनट के वीडियो में दिख रहा है कि फॉरेस्ट अफसर पानी का बोतल कोबरा के फन के सामने रखते हैं, पहले कोबरा उसे देखता है और फिर धीरे-धीरे पानी पीने लगता है. पानी पीने के बाद कोबरा वापस जंगल की तरफ चला जाता है.

नई दिल्ली. कोरोना संकट और लॉकडाउन के बाद अब लोग बढ़ती गर्मी से परेशान हैं. इंसान से लेकर जीव-जानवर भी सूरज की तपिश से नहीं बच पा रहे हैं. गर्मी में चिड़ियों और जानवरों के पानी पीते हुए तस्वीरें सोशल मीडिया पर खूब शेयर की जाती हैं. कोबरा (Cobra) का ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर शेयर किया जा रहा है. इस वीडियो में एक फॉरेस्ट अफसर कोबरा को बोतल से पानी पिला रहा है. वैसे तो ये वीडियो काफी पहले समय का बताया जा रहा है, लेकिन ये अब वायरल हो रहा है.

आईएएस अधिकारी अवनीश सरन ये कोबरा का पानी पीते हुए ये वीडियो 21 मई को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा है- ‘वन विभाग के अधिकारी गर्मी से बेहाल एक प्यासे कोबरा को अपने हाथ से पानी पिला रहे हैं. ऐसा वीडियो आपने इससे पहले नहीं देखा होगा.’

करीब 1 मिनट के वीडियो में दिख रहा है कि फॉरेस्ट अफसर पानी का बोतल कोबरा के फन के सामने रखते हैं, पहले कोबरा उसे देखता है और फिर धीरे-धीरे पानी पीने लगता है. पानी पीने के बाद कोबरा वापस जंगल की तरफ चला जाता है.

इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है. लोग इस काम के लिए फॉरेस्ट अफसर की तारीफ भी कर रहे हैं.

खबर लिखे जाने तक इसे 25 हजार से अधिक व्यूज और 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.

ये भी पढ़ें:- अम्फान ने बिगाड़ी कोलकाता की सूरत, तस्वीरों में देखें महाचक्रवात से पहले और बाद का हाल

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 22, 2020, 10:18 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button