forest officer offering water to thirsty cobra video viral | कभी किंग कोबरा को बोतल से पानी पीकर प्यास बुझाते देखा है? वायरल हो रहा है ये वीडियो | nation – News in Hindi
खबर लिखे जाने तक इसे 25 हजार से अधिक व्यूज और 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं. (Video Grab)
करीब 1 मिनट के वीडियो में दिख रहा है कि फॉरेस्ट अफसर पानी का बोतल कोबरा के फन के सामने रखते हैं, पहले कोबरा उसे देखता है और फिर धीरे-धीरे पानी पीने लगता है. पानी पीने के बाद कोबरा वापस जंगल की तरफ चला जाता है.
आईएएस अधिकारी अवनीश सरन ये कोबरा का पानी पीते हुए ये वीडियो 21 मई को अपने ट्विटर हैंडल से शेयर किया है. इसमें उन्होंने लिखा है- ‘वन विभाग के अधिकारी गर्मी से बेहाल एक प्यासे कोबरा को अपने हाथ से पानी पिला रहे हैं. ऐसा वीडियो आपने इससे पहले नहीं देखा होगा.’
Old video: Forest officer offering water to a thirsty cobra. Haven’t seen anything like this before.VC: FB @ParveenKaswan pic.twitter.com/wlpzsxRJ9y
— Awanish Sharan (@AwanishSharan) May 21, 2020
करीब 1 मिनट के वीडियो में दिख रहा है कि फॉरेस्ट अफसर पानी का बोतल कोबरा के फन के सामने रखते हैं, पहले कोबरा उसे देखता है और फिर धीरे-धीरे पानी पीने लगता है. पानी पीने के बाद कोबरा वापस जंगल की तरफ चला जाता है.
इस वीडियो को सोशल मीडिया पर बहुत पसंद किया जा रहा है. लोग इस काम के लिए फॉरेस्ट अफसर की तारीफ भी कर रहे हैं.
खबर लिखे जाने तक इसे 25 हजार से अधिक व्यूज और 3 हजार से ज्यादा लाइक्स मिल चुके हैं.
ये भी पढ़ें:- अम्फान ने बिगाड़ी कोलकाता की सूरत, तस्वीरों में देखें महाचक्रवात से पहले और बाद का हाल
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 22, 2020, 10:18 AM IST