लॉकडाउन 4.0: NTCA ने देशभर में टाइगर रिजर्व के फंड में की 15% की कटौती | Lockdown 4- 15 percent cut in funds for tiger reserves across country | nation – News in Hindi


कॉर्बेट टाइगर रिजर्व की कमाई में लॉकडाउन के कारण काफी कमी आई
राष्ट्रीय बाघ संरक्षण प्राधिकरण (NTCA) ने प्रत्येक राज्य के लिए फंड में 15% की कटौती करने का फैसला किया है.
उत्तराखंड के टाइगर रिजर्व की सालाना कमाई
उत्तराखंड में राजाजी और जिम कार्बेट, दो टाइगर रिज़र्व हैं. कॉर्बेट टाइगर रिजर्व (CTR) पर्यटकों से हर साल लगभग 10.5 करोड़ रुपये कमाता है और राजाजी टाइगर रिज़र्व (RTR) पर्यटन से एक साल में लगभग 54 लाख रुपये कमाता है. लेकिन कोरोना संक्रमण को रोकने के लिए लगे लॉकडाउन के कारण इन टाइगर रिजर्व की कमाई में भारी गिरावट आई है. अधिकारियों के अनुसार उत्तराखंड टाइगर रिजर्व को NTCA द्वारा पिछले साल लगभग 25 करोड़ रुपये मंजूर किए गए थे.
कॉर्बेट टाइगर रिज़र्व और राजाजी टाइगर रिज़र्व के निदेशकों को लगता है कि फंड में कमी आने से इन्फ्रास्ट्रक्चर के कामों में काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ सकता है.पिछले चार सालों में आई फंड में गिरावट
वन विभाग के एक सूत्र ने कहा कि एनटीसीए को फंड का पूरा पैसा नहीं मिला है और इसलिए उसके पास राज्यों के फंड में कटौती करने के अलावा कोई और विकल्प नहीं था. एनटीसीए का बजट पिछले चार सालों से लगातार कम हो रहा है. 2016-17 के लिए इसका बजट 348.74 करोड़ रुपये था. 2017-18 के लिए यह 345 करोड़ रुपये था, 2018-19 के लिए 323.44 करोड़ रुपये था और 2019-20 में यह सिर्फ 280.66 करोड़ रुपये था. 2019-20 में, NTCA ने कॉर्बेट टाइगर रिजर्व के लिए 17 करोड़ रुपये मंजूर किए थे.
ये भी पढ़ें : कोरोना मामलों में अब तक सबसे बड़ा इजाफा, 24 घंटे में आए 6,000 से ज्यादा मामले
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 22, 2020, 9:46 AM IST