देश दुनिया

Lockdown 4: लखनऊ में सब्जीवाले को लात-घूसे और डंडे से पीटते दिखे दरोगा, वीडियो वायरल- video viral of up police Sub inspector beat with stick and kicks to Lucknow vegetable selller uprm upas | lucknow – News in Hindi

लखनऊ में सब्जीवाले को लात-घूसे और डंडे से पीटते दिखे दरोगा, वीडियो वायरल

लखनऊ में सड़क पर सब्जीवाले की पिटाई करते दरोगा का वीडियो वायरल हो गया है.

मामला पुराने लखनऊ (Lucknow) के सआदतगंज इलाके का है. यहां कटरा बिजनबेग चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह ने सब्जीवाले को पीटा है. आरोप है कि वीडियो वायरल करने वाले मेडिकल स्टोर संचालक से भी मारपीट की गई है.

लखनऊ. उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ (Lucknow) में सब्जीवाले (Vegetable seller) को पीटते हुए एक दारोगा (Sub Inspector) का वीडियो वायरल (Viral Video) हो गया है. वीडियो में दारोगा सब्जीवाले को लात और लाठी से मारते दिखाई दे रहा है. मामला पुराने लखनऊ के सआदतगंज इलाके का है. यहां कटरा बिजनबेग चौकी इंचार्ज कुलदीप सिंह ने सब्जीवाले को पीटा है. आरोप है कि वीडियो वायरल करने वाले मेडिकल स्टोर संचालक से भी मारपीट की गई है.

वीडियो में दिख रहा है कि कार में सवार दरोगा पहले सब्जीवाले से कुछ बात कर रहे हैं. इसके बाद वह जब आगे बढ़ गया तो कार से उतरे दरोगा ने उस पर लातों और थप्पड़ों से हमला कर दिया. यही नहीं उन्होंने कार में रखी लाठी निकाली और उससे भी सब्जीवाले की पिटाई की.

ये भी पढ़ें:

राजस्थान ने योगी सरकार को थमाया 36 लाख रुपये का बिल, जानें मामलागायत्री प्रजापति की जमानत अर्जी पर HC में KGMU की रिपोर्ट, जानें क्‍या कहा

 

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 22, 2020, 8:16 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button