देश दुनिया

Jio प्लेटफॉर्म्स में KKR करेगी 11,367 करोड़ रुपये का निवेश- KKR to invest Rs 11367 crore in Jio Platforms | business – News in Hindi

Jio प्लेटफॉर्म्स में KKR करेगी 11,367 करोड़ रुपये का निवेश

KKR जियो प्लेफॉर्म्स में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी के 11,367 करोड़ रुपये का निवेश करेगी.

KKR जियो प्लेफॉर्म्स में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी के 11,367 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. किसी भी एशियाई कंपनी में KKR की यह सबसे बड़ी निवेश है.

नई दिल्ली. रिलायंस इंडस्ट्रीज (Reliance Industries) की स्वामित्व वाली जियो प्लेटफॉर्म्स लिमिटेड (Jio Platforms Limited) में केकेआर (KKR) 11,367 करोड़ रुपये निवेश करेगी. देश की बड़ी डिजिटल सर्विसेज प्लेटफॉर्म रिलायंस इंडस्ट्रीज और जियो प्लेफॉर्म्स ने शुक्रवार को इस डील की घोषणा की. KKR जियो प्लेफॉर्म्स में 2.32 फीसदी हिस्सेदारी के 11,367 करोड़ रुपये का निवेश करेगी. किसी भी एशियाई कंपनी में KKR की यह सबसे बड़ी निवेश है. जियो प्लेटफॉर्म्स की इक्विटी वैल्यू 4.91 लाख करोड़ रुपये और एंटरप्राइज वैल्यू 5.16 लाख करोड़ रुपये पर पहुंच गई है. अब इस डील के साथ ही, जियो ने पिछले एक महीने में​ निवेश के ज​रिए करीब 78,562 करोड़ रुपये प्राप्त किए हैं.

एक महीने में जियो ने जुटाए 78,562 करोड़ रुपये
जियो प्लेटफॉर्म्स ने पिछले एक महीने में 5 बड़ी ​डील की है. रिलायंस जियो (Reliance Jio) में निवेश करनी वाली कंपनियों की लिस्ट में फेबसुक, सिल्वर लेक पार्टनर्स, विस्टा इक्विटी पार्टनर्स, जनरल अटलांटिक के बाद अब KKR शामिल हो गई है. इसी के साथ अब Jio Platforms ने 78,562 रुपए की डील को पूरा कर लिया है. इन सभी डील के बाद अब जियो प्लेटफॉर्म्स की ​इक्विटी वैल्यू (Jio Equity Value) और एंटरप्राइज वैल्यू (Jio Enterprise Value) में भी जबरदस्त इजाफा हुआ है.

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए मनी से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 22, 2020, 7:35 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button