गायत्री प्रजापति को कोरोना का डर, जमानत अर्जी पर HC में KGMU की रिपोर्ट- यहां हर मरीज को कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक- former minister Gayatri Prajapati fear of corona KGMU report in HC on bail application every patient is more at risk of corona infection in hospital uprm upas | lucknow – News in Hindi
![](https://sabkasandesh.com/wp-content/uploads/2020/05/gayatri-prajapati.jpg)
![गायत्री प्रजापति को कोरोना का डर, जमानत अर्जी पर HC में KGMU की रिपोर्ट- यहां हर मरीज को संक्रमण का खतरा अधिक गायत्री प्रजापति को कोरोना का डर, जमानत अर्जी पर HC में KGMU की रिपोर्ट- यहां हर मरीज को संक्रमण का खतरा अधिक](https://images.news18.com/ibnkhabar/uploads/2020/05/gayatri-prajapati.jpg?impolicy=website&width=459&height=306)
पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति ने हाईकोर्ट ने जमानत अर्जी दाखिल की है, जिसमें उन्होंने केजीएमयू में रहते हुए कोरोना इंफेक्शन का डर बताया है. (File Photo)
पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति (Gayatri Prajapati) की एक जमानत अर्जी पहले ही खारिज हो चुकी है अब उनकी ओर से कोरोना के ख़तरे को लेकर दूसरी ज़मानत अर्ज़ी दाखिल की गई है. पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति मार्च 2017 से रेप के मामले में जेल में बंद हैं.
केजीएमयू प्रशासन ने दाखिल किया जवाब
इस मामले में हाईकोर्ट ने केजीएमयू से पूछा था कि क्या गायत्री को केजीएमयू में कोरोना इंफेक्शन होने का ख़तरा है? इस पर हाईकोर्ट में केजीएमयू की ओर से दी गई रिपोर्ट में कहा गया है कि केजीएमयू में कोरोना संक्रमित मरीजों का इलाज होता है इसलिए यहां भर्ती या आने जाने वाले किसी भी मरीज को कोरोना संक्रमण का खतरा अधिक है. केजीएमयू की इस रिपोर्ट पर जस्टिस अनिल कुमार ने सरकारी वकील से 4 जून तक स्थिति स्पष्ट करने को कहा है.
पहले खारिज हो चुकी है एक जमानत अर्जीआपको बताते चलें कि पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति की एक जमानत अर्जी पहले ही खारिज हो चुकी है अब उनकी ओर से कोरोना के ख़तरे को लेकर दूसरी ज़मानत अर्ज़ी दाखिल की गई है. पूर्व मंत्री गायत्री प्रजापति मार्च 2017 से रेप के मामले में जेल में बंद हैं.
ये भी पढ़ें:
राजस्थान ने योगी सरकार सरकार को थमाया 36 लाख रुपये का बिल, जानें मामला
लैंड यूज चेंज करने की तैयारी में योगी सरकार, पट्टों के नियमों में होगा बदलाव
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए लखनऊ से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 22, 2020, 6:47 AM IST