देश दुनिया

कोटा में फंसे छात्र UP बॉर्डर तक पहुंचाने का राजस्थान ने योगी सरकार को 36 लाख का भेजा बिल- Rajasthan sends bill of 36 lakhs to Yogi government for sending students stranded in Kota lockdown to UP border upas | agra – News in Hindi

कोटा में फंसे छात्र UP बॉर्डर तक पहुंचाने का राजस्थान ने योगी सरकार को 36 लाख का भेजा बिल

राजस्थान सरकार ने कोटा में फंसे बच्चे यूपी बॉर्डर तक पहुंचाने का बिल भेजा है.. (सांकेतिक तस्वीर)

राजस्थान राज्य पथ परिवहन, मुख्यालय जयपुर में कार्यकारी निदेशक, यातायात एमपी मीना की तरफ से प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम (UPSRTC) को भेजे गए पत्र में ये बिल भेजा गया है.

लखनऊ. प्रवासी मजदूरों (Migrant Laborers) को लेकर कांग्रेस (Congress) और यूपी सरकार (UP Government) के बीच 1000 बसों की सियासत अभी थमी नहीं थी कि दूसरी तरफ बसों से जुड़ा एक और मामला चर्चा में आ गया है. दरअसल कांग्रेस की अगुवाई वाली राजस्थान सरकार (Rajasthan Government) ने योगी सरकार को 36 लाख का बिल भेजा है. ये बिल उन बसों का है, जिनसे पिछले दिनों कोटा (Kota) से बच्चे लाकर यूपी की सीमा पर पहुंचाए गए थे. राजस्थान सरकार ने जल्द भुगतान का निवेदन भी किया गया है.

राजस्थान राज्य पथ परिवहन, मुख्यालय जयपुर में कार्यकारी निदेशक, यातायात एमपी मीना की तरफ से प्रबंध निदेशक, उत्तर प्रदेश राज्य परिवहन निगम को भेजे गए पत्र में ये बिल भेजा गया है. उन्होंने लिखा है कि राजस्थान राज्य परिवहन निगम ((UPSRTC)) द्वारा 17 अप्रैल से 19 अप्रैल तक कोटा में अध्ययनरत छात्रों को उत्तर प्रदेश के फतेहपुर सीकरी (आगरा) व झांसी तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था कर परिवहन की सुविधा उपलब्ध कराई गई है. इसका तिथिवार विवरण, संचालित किलोमीटर और भुगतान योग्य राशि 36 लाख 36 हजार 664 रुपये का विवरण भेजा गया था. भुगतान अभी तक प्राप्त नहीं हुआ है.

ये सुविधा उपलब्ध कराने के एवज में निगम खाते में धनराशि आरटीजीएस के माध्यम से अविलंब भुगतान कराने का श्रम कराएं.

ये भी पढ़ें:COVID-19: UP में कोरोना संक्रमितों का आंकड़ा पहुंचा 5515, अब तक 138 की मौत

यूपी सरकार का दावा, अब तक 20 लाख प्रवासी मजदूरों की हुई घर वापसी

News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए आगरा से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.


First published: May 22, 2020, 5:44 AM IST



Source link

Related Articles

Back to top button