जबलपुरः कटंगी बाईपास पर बाइक को ट्रक ने रौंदा, 2 बच्चों और महिला की मौत, एक गंभीर | road-accident-in-jabalpur-katangi-bypass-2-children-and-4-laborers-injured-mppp | jabalpur – News in Hindi
जबलपुर के कटंगी बाईपास पर सड़क हादसे में 3 की मौत, एक जख्मी. (प्रतीकात्मक तस्वीर)
जबलपुर (Jabalpur) के कटंगी बाईपास पर एक ट्रक ने बाइक से जा रहे एक परिवार को टक्कर मार दी. भीषण सड़क हादसे (Road Accident) में महिला और दो बच्चों की मौके पर ही मौत हो गई, जबकि एक घायल हो गया.
सागर में सड़क हादसे में गई थी मजदूरों की जान
लॉकडाउन के बीच मध्य प्रदेश में सड़क हादसे लगातार हो रहे हैं. खासकर COVID-19 की वजह से अपने घरों को लौट रहे मजदूर यात्रा के साधन न मिलने पर ट्रक या अन्य वाहनों का इंतजाम कर घर लौट रहे हैं. इसी क्रम में वे सड़क हादसों का शिकार बन रहे हैं. बीते दिनों सागर में मजदूरों को ले जा रहा एक ट्रक पलट गया. इस सड़क दुर्घटना में 6 मजदूरों की मौत हो गई, वहीं 18 अन्य घायल हो गए थे. बताया गया कि ये मजदूर महाराष्ट्र से लौट रहे थे और सभी को उत्तर प्रदेश जाना था. सागर पुलिस ने हादसे के बाद जानकारी दी थी कि मजदूर जिस ट्रक से घर जा रहे थे, उसमें पॉलीथिन लदी थी.
गुना में 36 घंटों के भीतर हुई दो दुर्घटनाएंइससे पहले गुना जिले में भी प्रवासी मजदूरों के वाहन सड़क दुर्घटना के शिकार हुए थे. गुना में 36 घंटों के भीतर दो हादसों में 10 मजदूरों को अपनी जान गंवानी पड़ी थी. 14 मई की अहले सुबह श्रमिकों से भरे ट्रक को मिनी बस ने टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही 7 मजदूरों की मौत हो गई. गंभीर रूप से घायल दो अन्य मजदूरों की इलाज के दौरान जान चली गई. वहीं इसके कुछ घंटों बाद महाराष्ट्र से उत्तर प्रदेश की ओर लौट रहे मजदूरों को सड़क हादसे का शिकार होना पड़ा. इस घटना में 3 मजदूरों की मौत हो गई. ये मजदूर पिकअप से अपने घर लौट रहे थे, जिसे एक ट्रक ने टक्कर मार दी थी.
ये भी पढ़ें-
नोएडा से पहली बार छतरपुर और रीवा के लिए कल जाएंगी 2 श्रमिक स्पेशल ट्रेनें
Lockdown के बीच शिवराज सरकार ने दी राहत, सैलून खोलने के लिए जारी की गाइडलाइन
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए जबलपुर से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 21, 2020, 9:20 PM IST