कोरोना पर कल सोनिया गांधी ने बुलाई विपक्ष की बैठक; मायावती, अखिलेश और केजरीवाल नहीं होंगे शामिल | Sonia Gandhi convened Opposition meeting on Corona yesterday Mayawati Akhilesh and Kejriwal will not join | nation – News in Hindi
सोनिया गांधी ने बुलाई विपक्ष की बैठक.
सोनिया गांधी (Sonia Gandhi) विपक्षी दलों (Opposition Parties) के नेताओं की बैठक की अध्यक्षता करेंगी. करीब 17 राजनीतिक दलों ने इस बैठक में शामिल होने पर सहमति जताई है.
सपा, बसपा ने नहीं की बैठक में शामिल होने की पुष्टि
सूत्रों के मुताबिक, सोनिया गांधी विपक्षी दलों के नेताओं की बैठक की अध्यक्षता करेंगी. करीब 17 राजनीतिक दलों ने इस बैठक में शामिल होने पर सहमति जताई है. समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी ने अब तक बैठक में शामिल होने की पुष्टि नहीं की है. वहीं दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की तरफ से भी कोई जवाब नहीं आया है. यह बैठक शुक्रवार को तीन बजे बुलाई गई है.
विपक्ष सरकार पर लगा रही है ये आरोपकोरोना वायरस का संक्रमण फैलने से रोकने के लिए गत 25 मार्च से देश में लॉकडाउन लगने के बाद बड़ी संख्या में श्रमिक बड़े शहरों से अपने घर जाने के लिए पैदल निकल गए हैं. कई जगहों पर हुई दुर्घटनाओं में कई मजदूरों की मौत भी हो गई है. विपक्षी दलों ने सरकार पर प्रवासी श्रमिकों से जुड़े इस संकट से निपटने में विफल रहने का आरोप लगाया है.
बैठक में, कुछ प्रदेशों में श्रम कानूनों में किए गए हालिया बदलावों को लेकर भी चर्चा होगी. कुछ राज्यों में श्रम कानूनों में बदलाव करते हुए कामकाज के घंटों को बढ़ाया गया है.
ये भी पढ़ें:
घरेलू हवाई यात्रा के लिए किराया तय, यहां जानें फ्लाइट में लगेंगे कितने रुपये
मोदी सरकार 2.0 की सालगिरह से पहले सरकार काम काज के प्रचार-प्रसार में जुटी BJP
News18 Hindi पर सबसे पहले Hindi News पढ़ने के लिए हमें यूट्यूब, फेसबुक और ट्विटर पर फॉलो करें. देखिए देश से जुड़ी लेटेस्ट खबरें.
First published: May 21, 2020, 11:49 PM IST